28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काटी गयी वेतन राशि को भुगतान करने की मांग

टीएमबीयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को लिखित आवेदन बुधवार को दिया है. इसमें पिछले कई माह की काटी गयी वेतन राशि को भुगतान करने की मांग की है.

टीएमबीयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को लिखित आवेदन बुधवार को दिया है. इसमें पिछले कई माह की काटी गयी वेतन राशि को भुगतान करने की मांग की है. कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट ने वेतन कटौती पर रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. इसमें वेतन निर्धारण कोषांग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती पर रोक की मांग की गयी थी. कर्मचारी नेता ने विवि अधिकारी से मांग की है कि पूर्व की तरफ अब उनलोगों को आगे वेतन भुगतान की जाये. ————— मुगलपुरा में हजरत शाह हसन पीर बासफा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक 20 से मुगलपुरा हुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर बासफा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक 20 व 21 अगस्त को मनाया जायेगा. इस अवसर पर जलसा व महफिल-ए-शमा का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो शेर खां, सचिव मो सऊद आलम, कार्यालय सचिव मो बेलाल हुसैन व कोषाध्यक्ष मो जाहिद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को कमेटी की बैठक होगी. इसमें तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया जायेगा. 20 अगस्त को इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन किया जायेगा. इसमें देशभर के उलेमा व शायर शिरकत करेंगे. 21 अगस्त को महफिल-ए-शमा का आयोजन किया जायेगा. इसमें कर्नाटक के कव्वाल हाजी मुराद आतिश व दिल्ली के कव्वाल आमिल आरिफ साबरी नातिया कलाम पेंश करेंगे. —————————— स्नातक सेमेस्टर वन में पंजीयन अब 12 तक टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में पंजीयन अब 12 अगस्त किया जायेगा. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि अब विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ पंजीयन 12 अगस्त तक करा सकते हैं. इस संबंध में सभी कॉलेजों को सूचना भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें