बिहार महिला समाज की ओर से शनिवार को भीखनपुर स्थित नागेश्वर भवन में भागलपुर जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की शुरुआत संगठन की पूर्व अध्यक्ष स्वर्ण प्रतिभा सिंह समेत दिवंगत महिला आंदोलनकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. उद्घाटन बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ने किया. बोलीं, महिलाएं हमारी आबादी का 50 प्रतिशत है. सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास और मूलभूत बदलाव संभव नहीं है. सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियां छोड़कर हर जगह काम के लिए वेतन के मामले में उनके साथ भेदभाव किया जाता है. इसलिए महिला सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज करना जरूरी है. इस दौरान पूर्व विधान पार्षद सह ट्रेड यूनियन नेत्री उषा सहनी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न लगातार जारी है, जो चिंताजनक है.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 25 सदस्यों वाली जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें जिलाध्यक्ष दिन मुर्मू और सचिव अनीता शर्मा निर्वाचित हुई. इससे पहले सचिव अनीता शर्मा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महिलाओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला. उपाध्यक्ष सुजाता देवी एवं रोशनी खातून, सहायक सचिव सुमित्रा देवी, माला देवी व सुनैना देवी, कोषाध्यक्ष रंजू शर्मा निर्वाचित हुई. इसके अलावा रंभा देवी, शर्मिला देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, सत्यभामा देवी, वंदना देवी, सुजाता देवी, विमला देवी, हदीस खातून, नाजनि खातून, मंजू देवी, वीणा सिंह जिला कमेटी के सदस्य निर्वाचित हुईं. मौके पर एआइवाईएफ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन, भाकपा जिला सचिव देव कुमार यादव, एआइएसफ के संतोष कुमार, शिक्षक नेता मनोहर शर्मा, सचिन कुमार, ट्रेड यूनियन नेता एवं भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुधीर शर्मा ने सम्मेलन का अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है