दीपावली व काली पूजा को लेकर गुरुवार सुबह से सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी जायेगी. यह व्यवस्था चार नवंबर तक बनी रहेगी. इस दौरान जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात हो जायेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. सदर अनुमंडल क्षेत्र में 357 और कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में 103 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पर्व के दौरान काफी संख्या में मां काली की मूर्तियां पूजी जाती हैं. स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सौहार्द बिगाड़नेवाले और अफवाह फैलानेवाले के खिलाफ तत्क्षण कार्रवाई करें. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जाये. अग्नेयास्त्र व विस्फोटक पदार्थों की सूचना मिलने पर छापेमारी की जायेगी और जरूरत पड़ने पर विशेष बल उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित रूट पर होगा. मुसहरी घाट पर विसर्जन होगा.
—————-
चंपानाला पुल, नाथनगर टमटम पड़ाव, परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, शंकर टॉकिज मोड़, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर हनुमान मंदिर, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ, मुसहरी घाट, मोजाहिदपुर थाना के पास, बरारी पुल घाट आदि.
—————विसर्जन के दिन यहां रहेगी एंबुलेंस
गुड़हट्टा चौक, लोहिया पुल, स्टेशन चौक, जोगसर चौक, नाथनगर टमटम पड़ाव, नाथनगर विसर्जन घाट, मुसहरी घाट.—————-
जिला नियंत्रण कक्ष0641-2402082
—————-एक नवंबर से यहां लगेगा बैरियर
—डिक्शन मोड़—लोहिया पुल के दक्षिण
—गुरुद्वारा रोड के मुहाने पर—गिरधारी साह हटिया रोड के मुहाने पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है