बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को लॉज में आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद सोमवार को फिर से लॉज में रहने वाली एक छात्रा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की है. बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र स्थित बभनगामा गांव के रहने वाले किसान विनोद पूर्वे की छोटी बेटी स्वीटी कुमारी के रूप में मृतका की पहचान की गयी. कुछ माह पूर्व ही स्वीटी ने ग्वालियर के एक विवि में डीएलएड में एडमिशन लिया था. भागलपुर के एसएम कॉलेज रोड स्थित सद्भावना लॉज में रह कर पढ़ाई करती थी. घटना के वक्त स्वीटी की रूममेट खुशी अपने कोचिंग में परीक्षा देने के लिए गयी थी. वापस लौटने पर उसने कमरा बंद पाया. इसकी जानकारी लॉज मालिक को दी गयी. लॉज मालिक भोला प्रसाद ने पुलिस को बुलाया. पुलिस के सहयोग से कमरे के दरवाजे को खोला गया. जहां स्वीटी को कमरे के वेंटिलेटर में दुपट्टा के बने फंदे से लटकी मिली. उसे फौरन मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां उसे पहले तो वेंटिलेटर पर रखा गया. जहां चिकित्सकों ने दोपहर करीब एक बजे मृत घोषित कर दिया. मामले में बरारी पुलिस ने मृतका के पिता विनोद पूर्वे का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विनोद पूर्वे ने बताया कि लॉज मालिक भोला प्रसाद ने उन्हें फोन कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की रूममेट खुशी ने उन्हें जानकारी दी कि सुबह सब कुछ सामान्य था. कोचिंग में हाेने वाली परीक्षा को लेकर स्वीटी की रूममेट खुशी ने उसे साथ चलने को कहा. पर स्वीटी ने जाने से मना कर दिया. सुबह 10.30 बजे जब खुशी कोचिंग से लौटी तो कमरे को बंद पाया. मृतका के पिता ने बताया कि स्वीटी का एक बड़ा भाई अंकित है. वह गांव में ही रहता है. हालांकि मौत के कारणों को लेकर उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से करायी गयी. टीम ने घटनास्थल सहित शव से संबंधित जानकारियां दर्ज की है. साथ ही कई प्रदर्शों को भी जब्त किया है. कमरे में किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. एक दिन पूर्व कंचन ने की थी आत्महत्या, परिजनों ने डिप्रेशन की वजह से परेशान होने की कही बात एक दिन पूर्व बरारी क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित आदित्या लॉज में रहने वाली बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र स्थित बनरचुआ गांव निवासी रामाशीष मांझी की बड़ी पुत्री कंचन ने फंदे से लटक कर जान दे दी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर गये पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे और कमरे के दरवाजे को खोला तो कंचन की सांसें चल रही थी. उसे मायागंज अस्पताल लाया गया. पर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता ने दर्ज कराये गये फर्द बयान में पढ़ाई को लेकर प्रेशर और डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है