जिले के सभी मतदान केंद्र से संबंधित बीएलओ 16 व 17 नवंबर को अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में घर-घर भ्रमण करेंगे. छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ेंगे. जो अब मतदाता नहीं हैं, उनके नाम विलोपित करेंगे. नामाें में अगर त्रुटियां हों, तो संशोधित करने का काम करेंगे. इसके लिए घर-घर संपर्क कर विभिन्न प्रपत्र में आवेदन संग्रहित करेंगे. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दिया है.
गत दो व तीन नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने व संशोधित करवाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया था. लेकिन काफी कम आवेदन प्राप्त हुए. इस कारण दोबारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. मतदाता सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा शनिवार को 12.30 बजे से क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. आयुक्त यह देखेंगे कि बीएलओ का काम संतोषजनक है या नहीं. निरीक्षण पर जाने से पहले आयुक्त की अध्यक्षता में भागलपुर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ 11 बजे से समीक्षा भवन में समीक्षा बैठक होगी. इसमें सांसद, सभी विधायक, सभी विधान परिषद व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है