Eid mubarak 2022: इबादत का पवित्र पर्व ईद उल फितर आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
विभिन्न क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
अहले सुबह से ही नये वस्त्रों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग फिजा में इत्र की खुशबू बिखेरते मस्जिदों की ओर कूच करने लगे.
मस्जिदें खचाखच भरी रही.देर से पहुंचने वालों को दूसरी मस्जिदों में जाना पड़ा.
कई जगहों पर मस्जिदों के बाहर भी नमाज पढ़ी गयी.
इस दौरान लोग व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिये भी लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक दी.
पुलिस प्रशासन ने ईदगाह के रास्ते में पड़ने वाले चौक-चौराहों पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया था.
परिवार के साथ ईदगाह पहुंचे बच्चों ने नमाज के बाद गुब्बारे खिलौने की जमकर खरीदारी की.
रंग बिरंगी पोशाकों में बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे. बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का जमकर लुत्फ उठाया.
समाजसेवियों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी.
शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ईद का पर्व.