18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटे होठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए आठ बच्चों का चयन

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ऑपरेशन के लिए आठ बच्चों का चयन किया गया. सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि चयनित सभी बच्चों को आगामी नौ नवंबर को भागलपुर से दुर्गापुर आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर भेजा जायेगा. हॉस्पिटल जाने-आने एवं ठहरने व खाना की भी संस्था के तरफ से मुफ्त व्यवस्था की गयी है. स्क्रीनिंग के लिए आइक्यू एंड हॉस्पिटल से आये प्रोग्राम कॉर्डिनेटर चंद्रकांत दत्ता ने बताया कि मरीज के साथ परिवार से दो सदस्य जा सकते हैं. उनका भी हॉस्पिटल आने-जाने ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. सोसायटी के सचिव सोमेश यादव ने बताया कि शिविर में आये कुछ मरीजों का वजन-कमजोर या कमउम्र के कारण ऑपरेशन के लिए चयन नहीं हो पाया. उन बच्चों को जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से गोद लिया गया. उन्हें हेस्थ सप्लीमेंट के साथ ही दवा, फीडिंग बोतल, कटोरा, चम्मच व बैग दिये जायेंगे. ताकि बच्चों का वजन बढ़ा के ऑपरेशन के लायक बनाया जा सके. कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव सोमेश यादव, संयोजक संबित सिंह, रजनीश कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें