11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से गिरने से अभियंता की मौत, पहुंची पुलिस

छत से गिरने से अभियंता की मौत

विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती के पीछे 24 परगना मोहल्ले में रहने वाले अभियंता मोहम्मद राशिद (42) की शुक्रवार को छत से गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वह अपने नवनिर्मित घर की छत पर हुए नये ढलैया पर पानी पटा रहे थे. तभी फर्श पर मौजूद पानी में वह फिसल गये. और सीधे नीचे गिर गये. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आयी और वह बेहोश हो गये. उन्हें आनन फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी गयी. पर इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुंची. और पूरी घटना की जानकारी ली. घटना के वक्त उनके घर पर माैजूद राजमिस्त्री ने बताया कि दीवार में पानी देने के दौरान इंजीनियर पहली मंजिल से नीचे गिर गए. हमलोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया पर जान नहीं बची. मेला देख लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, केस दर्ज गाेशाला मेला देख घर जा रहे युवक काे पीछे से सिर पर भारी सामान से मारकर घायल कर दिया. इसकी शिकायत तातारपुर थाने में की गयी है. रिकाबगंज के बंटी पासवान ने पुलिस से कहा है कि 9 नवंबर की रात 8.05 में मेला देखकर घर जा रहे थे, तभी पीछे से दाे युवकाें ने सिर पर मारकर घायल कर दिया. तबतक तातारपुर पुलिस आ गयी ताे हमारा इलाज करवाने ले गयी. सीसीटीवी फुटेज में दाे युवक दिखे हैं, जिसकी पहचान सुड़ी लेन निवासी गाैरव कुमार व गाेलू के रुप में हुई है. सिटी एसपी से मिले फरियादी, कई मामलों में लिया संज्ञान सिटी एसपी कार्यालय में शुक्रवार को कई फरियादी न्याय की गुहार लेकर पहुंचे थे. देवघर के रहने वाले दीपक आनंद ने बताया कि उन्होंने लोदीपुर स्थित एक जमीन खरीदी है. जिस पर वह मकान बनाना चाहते हैं. पर स्थानीय दबंग मकान बनाने के नाम पर उनसे रंगदारी मांग रहे हैं. इस बात का विरोध करने पर उन्होंने उन लोगों पर हमला भी किया. मामले की शिकायत लेकर जब थाना पहुंचे तो वहां सुनवाई नहीं हुई. बरारी के रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली अनीता देवी ने अपने पड़ोसियों के विरुद्ध उनपर हमला करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर उन्होंन सिटी एसपी को आवेदन दिया है. जिसकी जांच की जिम्मदेारी सिटी एसपी ने बरारी पुलिस को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें