नवगछिया जहांगीरपुर वैसी पहुंचे जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता(एसई) शैलेश कुमार, (इइ) गौतम कुमार, सहायक अभियंता विनीत कुमार. अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता ने कटाव निरोधी कार्य में हो रहे कटाव का जायजा लिया. प्रभात खबर ने जहांगीरपुर बैसी में हो रहे कटाव की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अखबार में छपी खबर को पढ़ते ही जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी कटाव निरोधी कार्य का जायजा लेने पहुंचे. गांव के माे इश्तेखार ने बताया कि 21 दिसंबर जीओ बेग के स्लोप में दरार शुरू हो गयी थी. जल संसाधन विभाग के अभियंता को जानकारी दी गयी थी. जेई गांव पहुंच कर जायजा लिया, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा है. दरार बढ़ता ही जा रहा है. शीघ्र ही कटाव निरोधी कार्य आरंभ नहीं हुआ, तो कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समा जायेगा. कटाव निरोधी कटने के पश्चात गांव भी नहीं बचेगा. पूर्व सरपंच माे गफ्फार ने बताया कि यदि शीघ्र ही एंटी रोजन कार्य नहीं किया गया, तो पूरे गांव के अस्तित्व पर खतरा हो जायेगा. वर्ष 2020 कोसी नदी के भीषण कटाव से 100 परिवाराें का घर कोसी नदी में विलीन हो गया था. पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया गया था. कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कटाव निरोधी कार्य साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से किया गया था. कराये गये कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समा जायेगा. गांव के लोग कोसी नदी के कटाव के भय से रात्रि में सोते नहीं है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कटाव तो नहीं हो रहा है. कटाव रोधी कार्य में धसान हो रहा है. गांव से बारिश का पानी, चापाकल का पानी कटाव निरोधी कार्य के उपर से बह रहा है. जनप्रतिनिधियों से कहा गया हैं कि कोई भी पानी कटाव निरोधी कार्य के अंदर या उपर से नहीं बहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है