नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी के कटाव से बचाव के लिए इस वर्ष लगभग 75 करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य कराये जायेंगे. कुछ कार्य का संवेदक तय होने पर इकरारनामा तक हो गया है. कुछ कार्यों की स्वीकृति एक सप्ताह में होने की जानकारी दी गयी. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध स्पर संख्या सात व आठ के बीच टुटान पर निरोधात्मक कार्य शीट पाइलिंग के साथ करवाया जायेगा. स्पर संख्या सात व आठ के बीच क्षतिग्रस्त भाग व स्पर संख्या आठ के अप स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त भाग का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा. स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम के सैंक से स्पर संख्या सात के अप स्ट्रीम तक तथा स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त भाग का रीस्टोरेशन कार्य करवाया जायेगा. स्पर संख्या सात-आठ के बीच रिवेटमेंट का रीस्टोरेशन कार्य तथा स्पर संख्या नौ से फेरी घाट तक कटाव निरोधक कार्य करवाये जायेंगे. स्पर संख्या नौ के अप स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त भाग का रीस्टोरेशन कार्य करवाया जायेगा .काजीरंगा के निकट ई नोज की दोनों तरफ रीस्टोरेशन का कार्य करवाया जायेगा. गंगा नदी में फिलहाल 2.75 करोड की लागत से स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में क्षतिग्रस्त भाग के रीस्टोरेशन का कार्य ठेकेदार मेसर्स अरिहंत को दिया गया है. कोसी नदी में सिंहकुंड के बाये भाग में कटाव निरोधक कार्य कहारपुर गांव की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य करवाये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि इन सभी जगहों पर जल्द ही संवेदक तय होने पर इकरारनामा तैयार कर तत्काल कार्य शुरू करवाया जायेगा.
विश्व कैंसर दिवस पर निबंध व राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता
नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चों में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर से जागरूकता व बचाव संबंधित निबंध प्रतियोगिता हुई. राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए पक्षी क्यों जरूरी है संबंधित विषय पर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. वर्ग एक से अष्टम तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. वरीय सहायक शिक्षक लंबे समय से बच्चों में सह शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है