26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई व दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी छात्र गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा में भाई व दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

सिपाही भर्ती परीक्षा में भाई व दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसे लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने बयान जारी कर कहा कि मिरजानहाट उच्च विद्यालय केंद्र से शिव कुमार अपने दोस्त सह मूल छात्र चंदन कुमार की बदले परीक्षा देते पकड़ा गया है. फर्जी छात्र महरू सबौर का निवासी है. जबकि मूल छात्र तारडीह अमरपुर का निवासी है. जबकि सूरज देवी मिश्री लाल महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरजानहाट केंद्र से मूल छात्र सह भाई रवि कुमार के बदले परीक्षा दे रहा निवास कुमार को भी पकड़ा गया है. फर्जी छात्र चंदुकी हरपुर मुंगेर का रहने वाला है. वहीं, मूल छात्र रवि कुमार चंदुकी हरपुर मुंगेर का ही निवासी है.एसएसपी ने कहा कि फर्जी छात्रों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 28 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद के बैनर तले सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को एक पाली में आयोजित किया गया. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी सुबह सात बजे से ही पहुंचने लगे थे. केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाया गया था. दूसरी तरफ जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार केंद्रों की सुरक्षा को लेकर गश्ती करते रहे. साथ ही केंद्रों पर परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसे लेकर मुख्यालय से कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सभी केंद्रों पर एक-एक गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही थी. पूरी परीक्षा की निगरानी मुख्यालय से भी किया जा रहा था. केंद्रों पर परीक्षार्थियों का तीन स्तर पर किया गया जांच – केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश करने पर तीन स्तर पर सघन जांच की गयी. पहले परीक्षार्थियों का फोटो मिलान, आधार कार्ड की जांच की गयी. फिर बायोमेट्रिक उनका मिलान किया गया. वीडियोग्राफी से भी फोटो लिया गया. केवल परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया गया. बैग, मोबाइल आदि चीजों को केंद्र से बाहर रखवाया गया. जूता, इयर रिंग व कड़ा उतरवाया – परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों का केंद्रों पर प्रवेश से पहले जूता खोलवाया गया. छात्राओं से इयर रिंग व कड़ा भी उतरवाया गया. किसी-किसी केंद्रों के मुख्य गेट पर ही मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की गयी. किसी ने हल्का, तो किसी ने दारोगा परीक्षा से भी भारी प्रश्न बताया – परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने हल्का बताया है, तो किसी ने कहा कि दारोगा प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न से ज्यादा भारी बताया. सीएमएम हाई स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले कटिहार के छात्र अंकित कुमार ने कहा कि प्रश्न अच्छा आया था. ज्यादातर संविधान से जुड़ा था. इस बार परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होती है, तो 70-75 अंक प्राप्त करने वालों का चयन हो जायेगा. वहीं, मुंगेर के अमित कुमार, सोनिया कुमारी, अभिजीत कुमार व मयंक कुमार ने बताया कि गणित व केमिस्ट्री से पूछे गये सवाल कठिन थे. प्रश्न देखने से लग रहा था कि दारोगा प्रवेश परीक्षा से ज्यादा भारी पूछा गया है. परीक्षार्थी सोनम कुमार ने बताया कि प्रश्न सामान्य नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें