प्रतिनिधि, पीरपैंती
एसडीपीओ-टू डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना पर बुद्धूचक थाना क्षेत्र में पुलिस ने महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार की है. छापामारी में महिला के पास से करीब पांच किलो गांजा जैसा पदार्थ मिला. पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि बुद्धूचक थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि घोरघट में रूपा देवी अपने घर में गांजा लेकर आयी है. यहां से वह बिक्री करती है. सूचना पर पुलिस ने वरीय पदाधिकारी एवं सीओ जानकारी देते हुए रूपा देवी के घर में छापामारी की. तलाशी के क्रम में रूपा देवी घर के पीछे वाले दरवाजे से भागने लगी. उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो महिला घर के बगल की एक झाड़ी में सफेद रंग का एक झोला फेंकते हुए भागी. खदेड़ कर महिला सशस्त्र बलों ने उसे पकड़ लिया. महिला दिलीप कुमार की पत्नी है.घर से प्लास्टिक में पैक सात पीस मादक पदार्थ जब्त
पुलिस ने उसके घर से भूरा रंग के प्लास्टिक में पैक किया हुआ सात पीस एवं एक नीला रंग के प्लास्टिक में बना हुआ गांजा (जैसे मादक पदार्थ) बरामद किया है. बरामद पदार्थ का वजन लगभग 5 किलो बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे विधिवत तरीके से जब्त कर लिया है. अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है