भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय स्कूली अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच खेले गये. पहले सेमीफाइनल में गोपालगंज ने सारण की टीम को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि बेगूसराय व औरंगाबाद की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. बेगूसराय की टीम औरंगाबाद को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगी बनायी. गोपालगंज की की तरफ से राणा, इरफान व बेगूसराय की ओर से राजा कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि फाइनल मैच मंगलवार को सुबह आठ बजे से गोपालगंज व बेगूसराय टीम के बीच खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण दिन के 10 बजे किया जायेगा. वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार व अन्य पदाधिकारी होंगे. सारण से भागलपुर का क्वार्टर फाइनल में रहा कड़ा मुकाबला इससे पहले सुबह के सत्र में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में सारण ने भागलपुर की टीम को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. अन्य क्वार्टर फाइनल में बेगूसराय ने जहानाबाद को एकतरफ मुकाबले में 3-0, गोपालगंज ने बिहार एकलव्य को 3-1 व औरंगाबाद ने रोहतास को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय कुमार राय, नसर आलम, शंभू कुमार, नीलकमल राय सहित तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, करुणेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह, अमन कुमार, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, अमीर खान, नीरज राय, संजीव राय, चंद्रभूषण राय, किरण कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है