कहलगांव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होते ही पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया. जाम से परीक्षार्थियों को केंद्र से लौटने और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एनएच-80 पर जाम से शहर की सभी सहायक सड़क पर जाम का असर रहा. भारी वाहनों के प्रवेश से कहलगांव शहर में रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. पूरे अनुमंडल क्षेत्र से करीब पांच हजार परीक्षार्थियों के आगमन और उतने ही अभिभावकों की संख्या होने से शहर में गतिविधि बढ़ गयी है. ज्यादातर परीक्षा केंद्र एनएच-80 के किनारे है. भारी वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति भयावह हो गयी. यात्रियों व परीक्षार्थियों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि नो एंट्री का क्षेत्र रसलपुर थाना क्षेत्र में है. परीक्षा के दौरान भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने के लिए कहा गया है, लेकिन गाड़ी को छोड़ दिया जाता है. भारी वाहनों के प्रवेश होते दोपहर में परीक्षा के प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने और दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले जाम लग जाता है.
गनपत सिंह उवि में देर से पहुंची छात्राएं गेट तड़प कर किया प्रवेश, वीडियो वायरल
इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में शहर के गणपत सिंह हाई स्कूल केंद्र पर विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचे. केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दी गयी. उक्त केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जबरन परीक्षा केंद्र के गेट को तड़प कर प्रवेश करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दिखाया गया कि कहलगांव के गनपत सिंह उवि केंद्र पर जाम से देर से पहुंचे थे. केंद्र पर कुछ छात्राओं को जब प्रवेश नहीं दिया गया, तो वह गेट फांद कर विद्यालय में प्रवेश कर गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सड़क जाम नहीं हटाया और छात्राएं लेट से पहुंची. दंडाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गेट फांद कर पहुंची परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है