15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, एक गंभीर

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 झंडापुर नवटोलिया रूमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मर दिया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये

बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 झंडापुर नवटोलिया रूमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को धक्का मर दिया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान बिंदटोली वार्ड संख्या 13 निवासी दिलखुश कुमार पिता भाटो ठाकुर, अभिजीत कुमार पिता संत भारती और रमेश कुमार पिता जयप्रकाश साह शामिल हैं. सूचना मिलने पर झंडापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. घायल रमेश कुमार की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है. तीनों युवक खगड़िया की ओर से अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात पिकअप वाहन काफी तेज रफ्तार में था, जिस कारण यह हादसा हुआ. वही दूसरी घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे एनएच 31 बगरी पुल के पास टाटा चिमनी ईंट भट्ठा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को सामने से धक्का मार दिया, जिसमें खगड़िया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया निवासी विकास कुमार पिता लाल बिहारी यादव और एक अन्य घायल हो गया. झंडापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

विशिष्ठ शिक्षकों का योगदान पत्र समर्पित

सुलतानगंज बीईओ रेखा भारती ने डीपीओ स्थापना को सक्षमता वन अंतर्गत विशिष्ठ शिक्षकों का योगदान पत्र समर्पित किया है. सामान्य शिक्षक वर्ग एक से पांच तक में 350 में 348 ने योगदान किया. दो शिक्षक में एक मृत्यु और एक मातृत्व अवकाश में रहने से योगदान नहीं किया. उर्दू में 15 ने योगदान किया. वर्ग छह से आठ में 64, हाई स्कूल में 108 में 107 ने योगदान किया. एक शिक्षक की मौत होने से योगदान नहीं हो सका. प्लस टू कोटि के 21 शिक्षकों में से सभी ने योगदान कर लिया है, जिसकी रिपोर्ट भेजी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें