22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी गीतों पर युवतियां व महिलाओं ने खेला डांडिया

बेताला फाउंडेशन एवं टीम गरबे की रात के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गौशाला सभागार में डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ.

बेताला फाउंडेशन एवं टीम गरबे की रात के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गौशाला सभागार में डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ. इसमें महिलाओं व युवतियों ने फिल्मी गीतों पर डांडिया खेला. इसी बीच बच्चों ने नृत्य व कलाकारों ने जादू दिखाकर अतिथियों का दिल जीत लिया. बैताला फाउंडेशन के निदेशक अमृत बैताला के संचालन में 70 बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. आयोजन में आशीष सराफ, अमृत जैन, ऋृतिक, मंटू सिंह, ममता जैन, मोनिका राशि आदि का विशेष योगदान रहा.

दुर्गाबाड़ी में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा

दुर्गाबाड़ी में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, तो कालीबाड़ी में कोलकाता के लोक कलाकारों ने बाउल संगीत की प्रस्तुति दी. कोलकाता की मोनिका सेन गुप्ता एंड टीम ने तोमार ऋद माझारे राखिवो छेड़े देबो ना…प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमा दिया. इससे पहले भागलपुर की मौसमी मित्रा ने बाउल संगीत से लोगों का परिचय कराया और कहा कि आमार दुर्गा त्रिशूल खेपे छे, मां तुझे सलाम है. मंच का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी तापस घोष एवं देवाशीष बनर्जी ने किया. मौके पर संरक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा, विषहरी पूजा महासमिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भाेला मंडल, कालीबाड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, परिमल कंसबनिक, बाबू मुखर्जी, रजत आदि उपस्थित थे.

दुर्गाबाड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य से बांधा समादुर्गाबाड़ी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी, तो अतिथियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. ताशी तान्वी ने कभी मां दुर्गा के रूप में, तो कभी फिल्मी गीत पर नृत्य कर वाहवाही लूटी. मंच संचालन निरूपमकांति पाल ने किया. लीना दत्ता ग्रुप, जुंबा डांस एकेडमी, प्राप्ति कर्मकार, रामजी-मिताली ग्रुप, देबोश्री घोष, अनन्या दास, मृत्युंजय आदि ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी. अध्यक्ष दिलीप कुमार भौमिक, उपाध्यक्ष डाॅ अंजना राय, स्वदेश बनर्जी, नूपुर सरखेल, सचिव सुजय सर्बाधिकारी, युग्म सचिव निरूपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ एवं देवयानी डे, कोषाध्यक्ष सुप्रतीम पाल, सुब्रत दत्त, संजय घोष, प्रबोध राय, डाॅ प्रद्युद दास, प्रदीप मंडल, चंदन राय, पृथ्वीश राय, मधुमिता सरकार आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें