टीएमबीयू के टिल्हा कोठी के सामने खेलो इंडिया योजना से बने मल्टी पपर्स इंडोर स्टेडियम का कुलाधिपति 14 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को सीनेट हॉल में बनायी गयी विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक की. अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा की. बारी बारी से सभी कमेटी के सदस्यों से संबंधित तैयारी की बाबत जानकारी ली. तैयारी को युद्धस्तर पर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिये. एनसीसी ऑफिसर्स को कुलाधिपति के गार्ड ऑफ ऑनर के लिए अच्छे ढंग से तैयारी करने को कहा गया. जबकि अनुशासन और प्रोटोकॉल समिति को कार्यक्रम के पहले और कार्यक्रम के दौरान सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर लेने निर्देश दिया. सीटिंग अरेंजमेंट, साउंड सिस्टम, बैठक दीर्घा, भोजन व्यवस्था आदि की कुलपति ने समीक्षा की. कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा और शेड्यूल से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. कुलपति ने प्रॉक्टर से कार्यक्रम में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य करने का निर्देश दिये. ———— विवि में मॉक ड्रिल आज – पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बुधवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल कार्यक्रम स्थल इंडोर स्टेडियम में दोपहर दो बजे मॉक ड्रिल देखेंगे. ताकि किसी भी तरह की चूक कार्यक्रम में न हो. मॉक ड्रिल में सभी कमेटी के सदस्यों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. ————————- इंट्री पास की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के समीप मिलेंगे – पीआरओ ने बताया कि अतिथियों के लिए इंट्री पास की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के समीप ही होगी, जबकि पीजी हेड, डीन और स्थानीय प्राचार्य पीजी हिंदी विभाग से ले सकेंगे इंट्री कार्ड कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए इंट्री पास की व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले आगंतुकों को इंट्री पास देने की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास बनाये जाने वाले ड्रॉप गेट के पास स्टॉल लगा कर किया जायेगा. ऑन स्पॉट इंट्री पास 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक ही निर्गत किया जायेगा. जबकि 13 नवंबर को पीजी हिंदी विभाग में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक पीजी विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों, स्थानीय कॉलेजों के प्राचार्यों के लिए इंट्री पास उपलब्ध रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित शिक्षक को ही कार्ड दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है