19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बिरज में होली रे रसिया…

आज बिरज में होली रे रसिया...आदि भजन के साथ राजस्थान से पधारे कथावाचक पंडित उमेश शास्त्री ने शनिवार को माहौल को भक्तिमय बना दिया.

आज बिरज में होली रे रसिया…आदि भजन के साथ राजस्थान से पधारे कथावाचक पंडित उमेश शास्त्री ने शनिवार को माहौल को भक्तिमय बना दिया. खाटू श्याम मंदिर मंदरोजा में सातवें दिन श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन के साथ कथा आयोजन का समापन हो गया. आयोजन विक्की डेबरा ने बताया कि रविवार को भंडारा का आयोजन होगा.

पंडित उमेश शास्त्री ने श्रीकृष्ण सुदामा चरित पर प्रवचन करते हुए कहा कि मेरे गोविंद बड़े ही दयालु हैं और वह एक-एक संबंध को निभाते हैं. सुदामा गरीब अवश्य था, लेकिन प्रभु का भक्त था. जब सुदामा मिलने आता है, तो द्वारकाधीश से तो प्रभु को पता लगते ही नंगे पैर दौड़कर आते हैं और स्वागत करते हैं. आयोजन का समापन फूलों की होली के साथ हुआ. इस मौके पर प्रवीण डेबरा, किरण डेबरा, श्यामसुंदर डेबरा, विक्की डेबरा आदि उपस्थित थे.————-

श्री कृष्ण-सुदामा मिलन से भक्त हुए भाव विभोर

श्री सुदामा जी ने जब भगवान कृष्ण को सच्चे मन से याद किया तो भगवान ने उन्हें कहां से उठाकर कहां बैठा दिया. इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि श्रद्धापूर्वक जो भी भजता है भगवान उसको अपने हृदय में बसा लेते है और उसका हर तरह से कल्याण कर देते है. उक्त बातें पंडित रविशंकर शास्त्री ने बूढ़ानाथ मसानी काली परिसर में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन शनिवार को प्रवचन करते हुए कही.

सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाहों का बड़ा ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रसंग कथा वाचक पंडित रविशंकर शास्त्री ने प्रवचन किया. फिर भागवत कथा की महिमा भागवत सुनने से लाभ और भागवत रूपी आचरण को कथा वाचक ने विशेष रूप से प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कथा का सार यही है कि आप भावपूर्ण होकर भगवान को याद करें. इस मौके पर समिति के संयोजक मुकेश सिंह, अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, पंडित रमेश झा, शंकर मिश्रा नाहर, अवध, सुनील चटर्जी, श्रेष्ठ गांधी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, निरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह, मंत्री मुकुल सिंह, मोहित सिंह, आनंद पासवान, शेखर मंडल, अमित कुमार, विष्णु मंडल, पार्थेा घोष, गिरधर पोद्दार, रवि गुप्ता, शांतनु कुमार, मनीष कुमार, संतोष राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें