12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में जिस प्रेमिका के लिए परवेज जान देने को था तैयार, शादी के बाद बेरहमी से उसे मौत के घाट उतारा

बिहार के भागलपुर में जिस प्रेमिका के लिए कभी परवेज जान तक देने को तैयार था. उसे शादी के बाद मौत के घाट उतार दिया

Bihar Crime News: भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बीबी रेशमा(30 वर्ष) की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. प्रेम प्रसंग से शुरू हुए इस रिश्ते का अंत बेरहमी से किए गए कत्ल पर जाकर खत्म हुआ. कभी रेशमा के लिए जान तक देने के लिए तैयार रहने वाले परवेज ने आखिरकार रेशमा को अपना पत्नी बनाया. दोनों के तीन बच्चे भी थे. लेकिन रिश्ते में अब इस कदर कड़वाहट आ चुकी थी कि परवेज ने कबाब बनाने वाले सीक को घोंपकर रेशमा को मौत की नींद में सुला दिया. इस हत्याकांड का गवाह रेशमा का बच्चा ही है जो उस वक्त अपनी आंखों से सबकुछ देखने का दावा कर रहा है.

पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चाें ने देखी पूरी घटना

हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में परवेज के घर में उसकी पत्नी रेशमा का शव बरामद हुआ. रेशमा के चेहरे सिर व चेहरे पर प्रहार करके उसकी हत्या की गयी. घटना के बाद से ही मृतका रेशमा का पति मो. परवेज फरार है. घटनास्थल के बेहद करीब ही रेशमा का मायका भी है. रेशमा के मायके वालों ने बताया कि रेशमा मायके में ही थी. फोन पर दबाव बनाकर परवेज ने उसे उस दिन ससुराल बुला लिया. मायके वालों के अनुसार, बच्चों ने उन्हें बताया कि मम्मी ने खाना भी बनाया.फिर मम्मी और पापा के बीच झगड़ा शुरू हो गया. मम्मी काफी रो रही थी. वो लोग डर से सोने का नाटक कर गए और सबकुछ देख रहे थे. पापा मम्मी को बुरी तरह मार रहे थे. सुबह जगे तो उसकी मां का चेहर खून से लथपथ था.

बच्चों ने बतायी आंखो-देखी..

चर्चा है कि रेशमा पर किसी के साथ प्रेम प्रसंग में फंसे होने का झूठा आरोप भी उसका पति परवेज लगाता था. घर से 80 हजार रुपये गायब होने का एक विवाद चल रहा था. परवेज पर ही रूपया गायब करने का शक था जिसे लेकर पंचायत भी बैठी थी. वहीं घटना के गवाह तीनों बच्चों में रेशमा के बेटे अनस ने अपने नाना, मामा और नानी को पूरी कहानी का जिक्र किया. बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे मम्मी और पापा के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पापा बुरी तरह मां को पीट रहे थे. मम्मी रो रही थी. बच्चे जब हिलते तो पापा उन्हें मार देने की धमकी देते. बच्चे सहमकर सब देखते रहे. बताया कि पापा कबाब वाले सीक से मम्मी को पीट रहे थे. मम्मी बेड के नीचे सोती थी. जब वो शांत हो गयी तो लगा कि सो गयी होगी. पापा चले गए. सुबह उठकर देखा तो मम्मी खून से सनी हुई थी. तब नाना-नानी को जाकर बताए.

ALSO READ: Bhagalpur News: मम्मी चिल्ला रही थी, पापा मारते जा रहे थे, फिर सब शांत हो गया

प्रेम-प्रसंग से हत्या तक.. स्तब्ध हैं लोग

इधर मोहल्ले के लोग इस हत्याकांड से स्तब्ध हैं. उन्होंने प्रेम-प्रसंग से शादी और अब हत्या के बारे में बताया. रेशमा की सहेलियां कहती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता है कि इस प्रेम कहानी का ये अंत होगा. परवेज कभी रेशमा से पागल की तरह प्यार करता था. दोनों साथ जीने-मरने की कसम खाए. परिवार दोनों के खिलाफ था लेकिन ये मिलते रहते थे. उसके बाद घरवालों ने थक-हारकर शादी करा दी थी. मृतका रेशमा के पिता मो इबरार बताते हैं कि शादी के बाद परवेज नशे का लती हो गया. गांजा-शराब में ही वो चूर रहता था. उसे टोटो खरीदकर दी लेकिन वो ठीक से उसे भी नहीं चलाता था.

रेशमा को साहसी बताते हैं लोग..

रेशमा को नजदीक से जानने वाले उसे साहसी महिला बताते हैं. लोगों ने बताया कि परवेज दो वर्षों से उसे एक भी पैसे नहीं दे रहा था. रेशमा कढ़ाई- सिलाई करके पैसे कमाती और बच्चों की परवरिश कर रही थी. आखिरकार परवेज के सिर पर चढ़ा नफरत का भूत तबतक नहीं उतरा जबतक उसे अपने हाथों से उसका कत्ल नहीं कर दिया. भागलपुर के सिटी एसपी राज ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने कर दी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें