पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य भर के पुलिस जिलों में पुलिस अधिकारी/पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार पुलिस प्रतिष्ठानों, गश्ती, डायल 112, संत्री ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर रहे हैं. विगत तीन सप्ताह में भागलपुर पुलिस के अधिकारियों ने करीब एक दर्जन से अधिक निरीक्षण भी किया. हालांकि इस संबंध में पकड़ी गयी लापरवाही या हुई कार्रवाई आदि की जानकारी नहीं दी गयी. शुक्रवार को जोगसर थाना का निरीक्षण करने सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी पहुंचे. उन्होंने थाना की पंजियों सहित दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति आदि की जांच की. इधर गुरुवार देर रात लाइन डीएसपी संजीव कुमार ने शहर में घूमकर थानों की रात्रि गश्ती टीम और डायल 112 के कार्याें का निरीक्षण किया. ट्रकों की एंट्री कराने को लेकर हो रही बातचीत का ऑडियो वायरलजिला में चल रहे एंट्री पासिंग गिरोह का खेल किसी से छिपा नहीं है. कुछ दिन पूर्व ही एक कथित पत्रकार के द्वारा की एंट्री पासिंग को लेकर एक ट्रक मालिक से की जा रही बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को एक और ऑडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि वायरल हुए ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पर ऑडियो में घोघा थाना द्वारा ट्रकों को पकड़े जाने और उसे छुड़ाने के लिए एक लाख 60 हजार रुपये मांगे जाने आदि पर हो रही बातचीत को सुना जा सकता है. हालांकि मामले में किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है. विशेष अभियान में 12 गिरफ्तार, 28 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 12 अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत 31 लीटर देसी और 3.375 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. इस दौरान 11 जमानती, 11 जमानती सहित 6 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल एक लाख 27 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है