21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन संवाद यात्रा का शहीद गेट बिहपुर में समापन

जन संवाद यात्रा के अगुआ राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र के किसान, मजदूर, छात्र व नौजवान ठगा महसूस कर रहे हैं.

जन संवाद यात्रा के अगुआ राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र के किसान, मजदूर, छात्र व नौजवान ठगा महसूस कर रहे हैं. जलजमाव, भूमि सर्वे से उपजे तनाव ने लोगों को परेशान कर दिया है. खेतिहर मजदूर व किसान कर्ज में डूब गये हैं. सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के नेता रामानंद पासवान व राजद नगर प्रवक्ता अर्जुन शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता को ठग रही है. इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर गरीबों के खून से पूंजीपतियों की तिजोरी भर रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता अशोक यादव व पुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण विरोधी है. सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है. जन संवाद यात्रा के समापन सभा की अध्यक्षता डॉ वीपी यादव व संचालन विनोद सिंह निषाद ने किया. सभा को सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के अशोक आंबेडकर, राजद नेता मो सत्तार, हामिद अंसारी व शंकर सहनी ने संबोधित किया. मौके पर पमपम कुमार, श्याम कुमार, अरविंद पासवान, मनोज, कपिलदेव व अन्य मौजूद थे.

जयप्रकाश महंथ को मिला बिहार गौरव सम्मान

तेतरी के जेपी स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश महंथ को पटना में इंडिजेनियस आई संस्था की ओर से बिहार गौरव सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के हाथो दिया गया. उन्हें यह सम्मान भारत रत्न जयप्रकाश नारायण के विचार पथ पर चलते हुए सामाजिक निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए दिया गया.

गंगा प्रहरी बनाने के प्रति युवाओं को किया जागरूक

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना के अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में माया कोचिंग संस्थान के इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यार्थियों को गंगा प्रहरी बनाने के लिए जागरूक किया गया. जलज परियोजना के सहायक समन्यवक राहुल कुमार राज ने बताया कि विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से गंगा प्रहरी बनाने व कार्यों को दिखाया. बेजुबान जानवरों की संख्या विलुप्त होने से कैसे बचे, उनका संरक्षण कैसे किया जाए, साथ ही साथ गंगा नदी के जलीय जीवों का संरक्षण करने के लिए जागरूक किए. जैव विविधता का प्रबंधन, पौधे, जानवर, सूक्ष्मजीव और उनके द्वारा बनाए गए पारिस्थितिकी तंत्र पर भी चर्चा किया गया. कार्यक्रम में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें