पटना. जदयू के विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. हथियार लेकर अस्पताल जाने के मामले में शुक्रवार को भागलपुर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह को सौंप दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन ने आगे की कार्रवाई करते हुए जदयू विधायक को नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा है. पिछले दिनों जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे. उनको अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था. इस दौरान विधायक के हाथ में रिवाल्वर देख कर अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे.
नोटिस का जवाब देने के बाद आगे की होगी कार्रवाई
विधायक गोपाल मंडल की पिस्टल के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद इसको लेकर खूब सियासत भी हो रही है. इस मसले पर उनकी पार्टी के लोग भी आलोचना करते नजर आये. भाजपा तो जदयू पर हमलावर है ही. हंगामा बढ़ता देख अब भागलपुर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. भागलपुर डीएम सुब्रत ने एसपी से इसकी जांच कराने की बात कही थी. एसपी की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. विधायक द्वारा नोटिस का जवाब देने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
वायरल हुआ था वीडियो
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल का हाथ में रिवॉल्वर लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के कॉरिडोर में घूमते एक वीडियो इंटरनेट, सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विधायक गोपाल मंडल अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हैं. अस्पताल के सीओटी कॉरिडोर और इमरजेंसी के बरामदे और सिटिंग एरिया के पास हाथ में रिवॉल्वर लिये घूम रहे हैं. इस दौरान वह हाथ में रिवॉल्वर लिये कुछ लोगों से बातचीत करते हुए भी देखे जा रहे हैं.
विवाद और सुर्खियों में रहने वाले हैं विधायक
इधर, विधायक गोपाल मंडल से जब हाथ में रिलॉल्वर लेकर चलने के कारण पूछा गया, तो पहले उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे. फिर उन्होंने सफाई दी कि चोर बदमाश पीछे लगे हुए हैं. जबसे एमपी बनने की तैयारी में लगे हैं, तो राजनीतिक लोगों से भी खतरा बना हुआ है. इसलिए हाथ में रिवॉल्वर रखते हैं.
पटना में पत्रकारों से उलझे विधायक
शुक्रवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल पटना में पत्रकारों से उलझ गये. जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल से जब पटना में पत्रकारों ने इस मामले को लेकर सवाल किया तो गोपाल मंडल भड़क गए. इस दौरान विधायक ने अपना आपा खो दिया और पत्रकारों को बुरा-भला कहने लगे. विधायक ने पहले सफाई दी कि रिवॉल्वर उन्हें हाथ में लेकर अस्पताल में प्रवेश करने की जरूरत क्यों पड़ी. लेकिन जब पत्रकारों ने इस कदम को गलत बताया तो विधायक भी अपना आपा खो बैठे. विधायक ऑन कैमरा पत्रकारों को अपशब्द कहने लगे.
मुख्यमंत्री के विरुद्ध ही दे दिया था बयान
विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि नाथनगर की सीट नीतीश कुमार की गलती की वजह से पार्टी हार गयी. साथ ही कहा कि विधायक, सांसद होने के लिए दबंग होना जरूरी है. शराबबंदी पर भी कहा था कि मुख्यमंत्री का कान बंद है. इसलिए मुख्यमंत्री का कान खोलना चाहते हैं. बिहार में ऐसा कोई पुलिस या पुलिस अधिकारी नहीं है, जो शराब नहीं पीता. शराब पीकर काम करता है. पुलिस ऑफिसर नशे में चूर रहते हैं. थानेदार से लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन नहीं करते हैं.
एक विशेष समुदाय के विरुद्ध की थी टिप्पणी
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक खास समुदाय पर बयान देते हुए मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ ली थी. उन्होंने कहा था कि उन लोगों की हिम्मत है. ठोक देंगे. मुझे क्या बंधक बनाएंगे. लाठी उठाएंगे सबको झाड़ देंगे. मेरे पास रिवॉल्वर है ठोंक देंगे. किसी से डरते नहीं हैं. गोपाल मंडल को बंधक बनाएगा. जिस दिन बंधक बन गया तो मर गया. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर पैसा वसूलने का आरोप लगा सुर्खियां बटोर ली थी. हालांकि बाद में वह पलट गये और कह दिया ”तारकिशोर बाबू, आई लव यू”.