मुंगेर से मिर्जाचौकी तक निर्माणाधीन फोर लेन मार्ग के निर्माण के क्रम में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनौरा पंचायत के धनौरा – चांयटोला – कैथपुरा गांव की बड़ी आबादी का संपर्क पथ अवरुद्ध होने के विरोध में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी था. गुरुवार को जदयू के प्रदेश महासचिव ईं शुभानंद मुकेश ने ग्रामीणों की मांग से एनएचएआइ को अवगत कराया. इसके बाद एनएचएआई ने पत्र जारी कर मांग पूरा करने की पहल की. फिर ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया.
जदयू नेता ईं शुभानंद मुकेश ने बताया कि ग्रामीणों के इस विरोध के कारण उक्त स्थल पर फोरलेन का निर्माण कार्य करीब डेढ़ माह से बाधित था. प्रभावित करीब पांच हजार ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी था. ग्रामीणों के बुलावे पर धरना स्थल पर पहुंचे. श्री मुकेश ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके संघर्षों में उनके साथ हैं और भागलपुर के जिला अधिकारी से बात कर इस समास्या का समाधान निकालेंगे.
जदयू के प्रदेश महासचिव ई शुभानंद मुकेश व दर्जनों ग्रामीणों एवं कार्यरत संवेदक की पूरी टीम के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और इसके निर्माण की रूपरेखा पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है