कहलगांव उत्तर वाहिनी गंगा तट के राजघाट में रविवार को दिन के करीब 11 बजे दो बहन स्नान करने गयी थी. स्नान करने के दौरान एक बहन गहरे पानी में चली गयी. गंगा में डूबी बड़ी बहन (महिला ) की पहचान महेशामुंडा गांव के मिथुन कुमार की पत्नी रितु कुमारी (20) के रूप में हुई. डूबने से बची छोटी बहन की पहचान रूही कुमारी के रूप में हुई. परिजनों व स्थानीय लोगों ने सीओ को सूचना दी और एसडीआरएफ की टीम को बुला कर खोजने की मांग की. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. स्थानीय गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों के अनुसार मिथुन और रितु की 13 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह थी, जिसमें उसके ससुराल बरियारपुर से ससुराल पक्ष के परिजन आये थे. मिथुन कुमार गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए रविवार को पूजा पाठ करने वाला था. पूजा पाठ से पहले पत्नी रितु कुमारी साली रूही कुमारी के साथ गंगा स्नान करने और गंगाजल लाने गयी थी. खतरनाक राजघाट में दोनों बहने स्नान करने के लिए नीचे उतरी एकाएक छोटी बहन रूही गहरे पानी में चली गयी. समीप ही स्नान कर रही बड़ी बहन रितु ने उसे खींच कर बाहर निकाल दी, लेकिन खुद नियंत्रण खोकर गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. डूबने की सूचना पर महेशामुंडा गांव से दर्जनों परिजन जुट गये. सभी का रो-रो का बुरा हाल था. पति मिथुन बेसुध हो गया था. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से परिजनों में आक्रोश था. जदयू युवा नेता नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दी गयी. सूचना देने के बाद भी शाम तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची है. लोगों ने मांग की है कि कहलगांव अनुमंडल में एक एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. सीओ सुप्रिया ने बतायी कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. एसडीआरएफ की टीम सुल्तानगंज में है. रात्रि में पहुंच कर सोमवार की सुबह से खोजबीन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है