14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को काली महारानी केंद्रीय महासमिति की होगी आमसभा

श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की ओर से 20 अक्तूबर रविवार को दोपहर डेढ़ बजे देवी बाबू धर्मशाला परिसर में आमसभा होगी.

श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की ओर से 20 अक्तूबर रविवार को दोपहर डेढ़ बजे देवी बाबू धर्मशाला परिसर में आमसभा होगी. इसे लेकर गुरुवार को परबत्ती बुढ़िया काली स्थान परिसर में बैठक हुई. विभिन्न स्थानीय पूजा समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया. इसके बाद साहेबगंज पूर्वी क्षेत्र पूजा समिति के पदाधिकारी के साथ बैठक की और आमसभा को लेकर आमंत्रित किया. इस दौरान उर्दू बाजार मसानी काली के पदाधिकारी के साथ भी बैठक हुई. बैठक का संचालन अध्यक्ष बृजेश शाह ने किया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सुरेश प्रसाद यादव, महामंत्री प्रो आनंद कुमार मिश्रा, प्रवक्ता गिरीश चंद्र भगत, उप महामंत्री रिंटू सिंह चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष श्याम कुमार मंडल, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार भारती, संरक्षक भगवान यादव, उपाध्यक्ष ललन कुमार प्रभात और मंत्री प्रीतम कुमार विक्की, श्रवण कुमार चंद्रवंशी उपस्थित थे.

आगामी छठ पूजा को लेकर अंग सेवा समिति की उप समिति गठित

अंग सेवा समिति बूढ़ानाथ की ओर से गुरुवार को बूढ़ानाथ रोड स्थित शीला भवन में आमसभा हुई. आगामी छठ पूजा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी. इसे लेकर एक उप समिति का गठन किया गया. अभय घोष सोनू, प्रवीण कुमार, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश मंडल, विनय सिन्हा, ठाकुर मोहित सिंह गप्पू, राजकुमार, अश्विनी गुप्ता, रंजीत साह, दीपक कुमार, आलोक तिवारी, विशाल कुमार, पप्पू पंडित, कैलाश हरि, लव कुमार, राजेश टंडन, रमण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया कपूर, सुरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिन्हा, कर्नल सिंह, संदीप सिन्हा, प्रशांत घोष आदि को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने की, तो सचिव ठाकुर मोहित सिंह गप्पू ने अतिथियों का स्वागत किया.

छठ पूजा के कार्यक्रमों पर हुई चर्चासभा की शुरुआत दिवंगत चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ पंडित जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. महामंत्री प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. मिति ने यह निर्णय लिया कि एक बैंक अकाउंट भी खोला जाये. छठ पूजा में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे घाट की व्यवस्था, टेंट-पंडाल, लाइट एवं साउंड सिस्टम, गंगा महाआरती, खिचड़ी महाभोग, दूध, शरबत, चाय बिस्किट व छठ व्रतियों के पारण के लिए दही पेड़ा आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. घाट में पानी की स्थिति को देखते हुए पुनः अगले सप्ताह समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी की ओर से घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थित बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीतांशु मिश्रा, सुनील साह, सुधीर भगत, प्रहलाद चौधरी, शुभम कुमार, विनय भगत, अभिराज आनंद, पार्षद संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें