15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: कांवरिया पथ पर हत्या, करंट लगने से भी बम की मौत, एक दिन में तीन कांवरियों की गयी जान

श्रावणी मेला 2024 के दौरान कांवरिया पथ पर अलग-अलग हादसे में तीन कांवरियों की मौत हो गयी. एक कांवरिया की हत्या की गयी है.

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला 2024 का शुभारंभ हो चुका है और उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना होने लगे हैं. कांवरिया पथ शिवभक्तों से खचाखच भरा हुआ दिखने लगा है. वहीं सावन मेला 2024 के दौरान पैदल देवघर जाने वाले कई कांवरियों के साथ दुखद हादसे की घटना भी सामने आयी है. एक कांवरिया की मौत करंट लगने से हो गयी जबकि एक कांवरिये को अपराधी ने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं दिल का दौरा पड़ने से एक कांवरिये की मौत हुई है.

कांवरिया पथ पर छिनतई, विरोध करने पर कांवरिया की हत्या

कांवरिया पथ पर बुधवार को एक कांवरिया से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बांका के कटोरिया में छपरहिया धर्मशाला के निकट कोल्हुआ मोड़ के पास कांवरिया पथ पर इस घटना को अंजाम दिया गया. बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे धनबाद के एक युवा कांवरिया को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने कांवरिये की मोबाइल छीनने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो चाकू मारकर कांवरिये की हत्या कर दी.

ALSO READ: पाकिस्तान का भेजा ग्लोक पिस्टल बिहार पहुंच रहा था, गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता था लॉरेंस बिश्नोई गैंग

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों ने चाकू से हमला किया

मृत कांवरिया के साथी कांवरिया अमित कुमार ने बताया कि हम सभी गाड़ी के पास खाना खा रहे थे. हमारा साथी कांवरिया अशीत मंडल लघुशंका के लिए गया और अचानक मोबाइल चोर का हल्ला करके दो लूटेरों का पीछा करने लगा. बदमाशों ने कांवरिया अशीत के गर्दन पर धारदार चाकू से वार कर दिया. चाकू कांवरिया के गर्दन के आर-पार हो गया था. उसकी मौत हो गयी. वहीं अपने साथी कांवरिये की मौत के बाद पूरे ग्रुप में मातम पसर गया. वारदात की सूचना पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं.

स्टैंड फैन के कटे हुए तार से करंट लगा, कांवरिया की मौत

एक अन्य घटना में बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवरिया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरे कांवरिया की करंट लगने से मौत हो गई. मृत कांवरिया की पहचान झारखंड के जमशेदपुर के आदित्यपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है. मृत कांवरिया के साथ यात्रा कर रहे चचेरा भाई मनोज कुमार आजीवाल ने बताया की कांवर यात्रा के दौरान वे लोग गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे कोल्हुआ स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान में विश्राम करने ठहरे थे. तभी कांवरिया रमेश कुमार आजीवाल बाथरूम जाने जा रहे थे, इसी क्रम में स्टैंड फैन के लीकेज तार से उन्हें करंट लग गया. उन्हें अचेत अवस्था में कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसडी मंडल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

हर्ट-अटैक से मुंगेर के कांवरिया की हुई मौत

बांका के सुईया थाना अंतर्गत अबरखा स्थित दलसिंहसराय धर्मशाला के समीप हर्ट-अटैक से मुंगेर जिला के एक कांवरिया की मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत बासुदेवपुर गांव निवासी स्व दुलार झा के 65 वर्षीय पुत्र शालीग्राम झा उर्फ सुमन झा के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरिया शालीग्रमा झा उर्फ सुमन झा अपने पुत्र संजीव झा के साथ सुल्तानगंज से कांवर में जल भरकर जलाभिषेक करने पैदल बाबाधाम जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी. पुत्र द्वारा दलसिंहसराय धर्मशाला अबरखा में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. मृतक के पुत्र द्वारा सुइया थाना में आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. पीड़ित परिजन शव को अपने गांव ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें