20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे कांवड़िये, तीन की हालत गंभीर

सुलतानगंज में गंगा स्नान करने के बाद बाबाधाम जाने से पहले तीन कांवड़िया हाइटेंशन तार की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गए. ये सभी नेपाल के रहने वाले हैं. सभी का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज एनएच 80 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तिलकपुर पार्किंग के पास खड़ी एक बस 11000 वोल्ट के ढीले तार के संपर्क में आ गई. इस हादसे में बस में मौजूद तीन कांवड़िए बुरी तरह से झुलस गए. तीनों घायलों की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के राजबिराज झपकी भटौर जिले की निवासी लक्ष्मी यादव की 40 वर्षीय पत्नी रासो देवी यादव और उनके 17 वर्षीय बेटे देव कृष्ण यादव एवं सप्तरी बौधी बरसेन जिले की निवासी किरण यादव की 2 वर्षीय बेटी भूमिका यादव के रूप में हुई है.

कपड़े सुखाने के दौरान हुआ हादसा

यह घटना उस वक्त की है जब नेपाल के रहने वाले ये कांवड़िए गंगा स्नान करने के बाद बाबाधान जाने के लिए बस में सवार हुए थे. इसी दौरान महिला कांवड़िया बस की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई. तभी 11000 वोल्ट का तार कपड़े के संपर्क में आ गया और पूरे बस में करेंट फैल गया. बस में उस वक्त तीन लोग सवार थे, जो करेंट से झुलस गए. सौभाग्य से उसी वक्त लाइट चली गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

मायागंज अस्पताल किया गया रेफर

घटना होते ही पार्किंग स्थल पर तैनात पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र ने कुमारबाग और नवानगर में मल्टी सेक्टर SEZ को दी मंजूरी

कैसे हुई घटना?

नेपाल के लगभग 50 लोग शुक्रवार की सुबह बस से तिलकपुर गांधी घर समीप बने पार्किंग एरिया में पहुंचे थे. जहां गंगा स्नान करने के बाद अधिकतर लोग पैदल ही बाबाधाम के रवाना हो गए. कुछ लोग बस से बाबाधाम जाना चाहते थे, तो वापस पार्किंग स्थल पर लौट आए. इसी बीच रासो देवी बस के छत पर कपड़ा सुखाने गई और जैसे ही उन्होंने कपड़ा फैलाया, बिजली की चपेट में आ गई. उनके बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिससे व भी झुलस गया. वहीं बस की गेट पर खड़ी एक दो वर्षीय बच्ची भी करंट चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

ये वीडियो भी देखें: जेल से बाहर आए अनंत सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें