कर्ण सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को सराय चौक के समीप स्थित एक होटल के सभागार में अंग क्षेत्र की पहचान लौटाने व अंगराज कर्ण की प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित करने का संकल्प लिया.
प्रधान महासचिव राकेश रंजन केसरी ने दानवीर कर्ण की उपेक्षा पर रोष प्रकट किया. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि शहर से हवाई सेवा शुरू करने की आवश्यकता है.इससे उद्योग व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. उपाध्यक्ष विजय प्रसाद साह ने कहा कि शहर कूड़े के ढेर में बदलता जा रहा है. सैंडिस कंपाउंड का नाम एक अंग्रेज अधिकारी के नाम से है, जो कि गुलामी का प्रतीक है. इसलिए इस कंपाउंड का नाम बदलकर दानवीर कर्ण कंपाउंड रखा जाये. महासचिव नीतू सिंह चौबे ने कहा कि टाउन हॉल का नाम बदलकर अंगराज कर्ण प्रशाल किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है