18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज को पूर्वी भारत में चाय की खेती का प्रमुख केंद्र बनाने पर चर्चा

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चाय उत्कृष्टता केंद्र की समीक्षा बैठक अनुसंधान निदेशक की अध्यक्षता में हुई.

BHAHALPUR NEWS बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चाय उत्कृष्टता केंद्र की समीक्षा बैठक अनुसंधान निदेशक की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीकेएसी किशनगंज में चाय उत्कृष्टता केंद्र के नोडल अधिकारी, संबंधित वैज्ञानिक और अनुसंधान निदेशालय, बीएयू के अनुसंधान उप निदेशक डीडीआर सहित प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाया गया, जो इस क्षेत्र में चाय की खेती को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगी और बहु विषयक दृष्टिकोण को दर्शाता है. बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ डीआर सिंह ने डीकेएसी किशनगंज में चाय अनुसंधान केंद्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किशनगंज में चाय अनुसंधान केंद्र बिहार में चाय उगाने वाले समुदाय के लिए नवाचार और विकास का एक प्रकाश स्तंभ है. जलवायु लचीले तरीकों, गुणवत्ता वृद्धि और बाजार उन्मुख रणनीतियों पर केंद्रित शोध के माध्यम से केंद्र किशनगंज को चाय की खेती के लिए उत्कृष्टता के केंद्र में बदलने के लिए तैयार है. हमारी प्रतिबद्धता किसानों को अत्याधुनिक तकनीकों और टिकाऊ प्रथाओं के साथ सशक्त बनाना, बेहतर आजीविका सुनिश्चित करना और बिहार के चाय उद्योग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है. अनुसंधान निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने केंद्र के प्रभाव को अधिकतम करने और क्षेत्र में कृषि उन्नति के व्यापक दृष्टिकोण के साथ इसके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए शोधकर्ताओं, उद्योग हितधारकों और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया. बैठक में चाय की गुणवत्ता बढ़ाने और बेहतर बाजार संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से समीक्षा की गई. चाय उत्पादकों के लिए आय के अवसरों में विविधता लाने के साधन के रूप में विशेष चाय और हर्बल मिश्रण जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई. विभिन्न प्रयासों को किसान फील्ड स्कूलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और समुदाय आधारित पहलों के माध्यम से विस्तारित करने के सुझाव दिए गए, ताकि उनकी पहुंच और प्रभाव को अधिकतम किया जा सके. बैठक में केंद्र की प्रगति की सराहना की और टीम से किशनगंज को पूर्वी भारत में चाय की खेती का एक प्रमुख केंद्र बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित रखने का आग्रह किया गया. किशनगंज को टिकाऊ चाय की खेती के लिए एक मॉडल क्षेत्र में बदलने की दृष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें