भारत विकास परिषद की ओर से सोमवार को अध्यक्ष सीए रतन संथालिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान भागलपुर जिला स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे नौलखा कोठी समीप एक होटल सभागार में करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. रतन संथालिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर “भारत को जानो ” प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच प्रेम, गर्व, समर्पण के भाव को जागृत करने के साथ भारत की प्राचीन संस्कृति से भी अवगत कराना रहता है. प्रतियोगिता में आनंद राम ढंढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, गणपत राय सालारपुरिया विद्या मंदिर, मध्य विद्यालय नूरपुर, चौहान पब्लिक स्कूल, नवयुग विद्यालय, संत पथिक स्कूल, टेक्नो मिशन स्कूल, माउंट जियोन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सुलतानगंज ने भाग लेने की सहमति दी है. बैठक में सचिव उज्जैन कुमार मालू, प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष जलान, ज्योति पुंज मल्होत्रा, पंकज टंडन, मनोज कुमार सुमन, विकास झुनझुनवाला, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
नवरात्र साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए विजय वर्धन
भागलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार विजय वर्धन को डीडी भारती दिव्य दर्शन साहित्यिक संस्था की ओर से नवरात्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. इनकी अब तक तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. साथ ही दो सौ से अधिक कहानियां, लघु कथाएं, कविता एवं शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के पत्रिकाओं एवं शोधग्रंथों में प्रकाशित हो चुकी है. विजय वर्धन पिछले तीस साल से साहित्य साधना में लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है