गरीबों को बेदखल करने वाली जमीन सर्वे, कंपनी को मालामाल और जनता को बेहाल कर रहे स्मार्ट मीटर, गरीबों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर सामंती हिंसा जारी है. बाढ़ आपदा को सरकारी खजाने की लूट का स्थाई अवसर बना दिया गया है. उक्त बातें माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बुधवार को तिलकामांझी चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उपयुक्त मुद्दे समेत न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार, भीषण महंगाई आदि के खिलाफ बदलो बिहार न्याय यात्रा निकाली गयी. यात्रा में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने वहां शहीद तिलकामांझी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मजदूरों के साथ संवाद किया. यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के नगर प्रभारी व एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त एवं नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल ने किया.
मुकेश मुक्त ने कहा कि नवादा जिले में महादलित गरीबों के 32 घरों को जलाये जाने की भयावह घटना हुई, जो देशभर में चर्चा का विषय बनी. फतेहपुर में नाबालिग के साथ बलात्कार, मोहनपुर में बहू-बेटी पर बुरी नजर का विरोध करने पर राजकुमार मांझी की हत्या सहित अनेक घटनाएं सामने आयी है. सुशासन का नारा तार-तार हो चुका है.
कल तक जारी रहेगी बदलो बिहार न्याय यात्रा, 27 को पटना में सम्मेलनबदलो बिहार न्याय यात्रा में जिला कमेटी सदस्य सिकंदर तांती, आशुतोष यादव, नगर कमेटी सदस्य अमर कुमार, राजेश कुमार दास, अमित गुप्ता, मो. सुदीन, मनोज कृष्ण सहाय, मो. इरफान अंसारी, संजय यादव, कमल तांती, मुकुंद दास, सुशील यादव, सुरेंद्र पोद्दार, कुमोद कुमार यादव, श्रीराम मंडल, प्रियांशु कुमार, राजेश कुशवाहा, अमरनाथ यादव, राजू मिस्त्री, मो मुख्तार, सनम कुमार यादव, श्याम साह, राजेश पासवान आदि शामिल रहे. 16 अक्तूबर से जारी यह यात्रा 25 अक्तूबर तक चलेगी. 27 अक्तूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन होगा, जिसमें भागलपुर सहित राज्य भर के हजारों लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है