Bihar News: महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिजनेस एग्जीक्यूटिव (डीएमटी) में काम करने वाले भागलपुर निवासी बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार ट्रेसलेस हैं. वे बिहार व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से गायब हुए हैं. उनका कार्य क्षेत्र भागलपुर व देवघर के इलाके हैं. परिजनों ने शोरूम कर्मियों व पुलिस को जानकारी दी है कि वे शुक्रवार से ही ट्रेसलेस हैं. परिजनों से दस लाख रुपये फिरौती की मांग भी की गयी है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी अपहरण व फिरौती की मांग करने की बात से इनकार कर रहे हैं. बॉर्डर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया.
बिहार-झारखंड बॉर्डर के जंगली क्षेत्र में चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की टीम पूरी सतर्कता के साथ युवक को रिकवर करने की कोशिश में लगी है. ट्रेसलेस बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा, मिरजान, जिला भागलपुर की सकुशल बरामदगी को लेकर बिहार-झारखंड बॉर्डर के जंगली क्षेत्र में भागलपुर, बांका जिला की पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ शनिवार की रात तक सर्च अभियान चलाती रही. झारखंड पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. बिजनेस एग्जीक्यूटिव के रिश्तेदारों के साथ भागलपुर पुलिस टीम ने शनिवार को तिलकामांझी स्थित ऑफिस भी पहुंचकर उपस्थित कर्मियों से मामले में जानकारी इकट्ठा की.
क्या है पूरा मामला…
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनेस एग्जीक्यूटिव राजीव कुमार शर्मा ने करीब डेढ महीना पहले ही भागलपुर ऑफिस में ज्वाइन किया है. बताया जा रहा है कि गत 10 जनवरी शुक्रवार को वे कटोरिया-देवघर क्षेत्र में कलेक्शन सहित अन्य कार्य के लिए आये थे. वहीं कहीं से वे ट्रेसलेस हो गये. आशंका है कि युवक को सीमावर्ती क्षेत्र में कहीं रखा गया है. इसको लेकर भागलपुर से पुलिस की एक टीम बनी है, जो कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है जमुई व उससे सटे इलाके में भी सर्च अभियान चलाया गया है. कल से इस अभियान को और तेज किया जायेगा. वरीय अधिकारियों ने कहा है कि युवक की सकुशल बरामदगी होगी. एसएसपी के साथ ही अन्य वरीय अधिकारी रणनीति बना कर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.
क्या बोले सिटी एसपी
युवक की बरामदगी नहीं हो सकी है. पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. साथ ही तकनीकी आधार पर भी मामले का अवलोकन किया जा रहा है.
-शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर