25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नये सत्र से हिंदी में MBBS, शिक्षक चयन समेत अन्य तैयारियां शुरू

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच सहित बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र से हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. इसके लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

MBBS In Hindi: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( National Medical Commission) नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी चल रही है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मेडिकल कॉलेज को पाठ्यक्रम और किताबें भेजी जाएंगी. छात्रों को हिंदी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा.

नए सत्र से हिन्दी में एमबीबीएस

इस संबंध में जेएलएनएमसी (JLNMCH) के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि हमारे कॉलेज में हर वर्ष एमबीबीएस में 120 विद्यार्थियों का नामांकन होता है. नये सेशन से हिंदी माध्यम से पढ़ाई की तैयारी विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर चल रही है. हिंदी माध्यम के किताबों की खरीदारी पटना स्थित मुख्यालय के स्तर से हो रही है. किताबों की आपूर्ति जल्द हो जायेगी.

किताबों में दवाओं के नाम होंगे अंग्रेजी में

प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल के सिलेबस में प्रयोग होने वाले टर्मिनोलॉजी अंग्रेजी में, जबकि वाक्य हिंदी भाषा में रहेंगे. दवा के नाम भी अंग्रेजी में ही लिखे जायेंगे. अब तक भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा और परीक्षा का आयोजन होता रहा है.

Also Read: बिहार में MBBS करना हुआ आसान, अगले सत्र से हिंदी में भी होगी पढ़ाई, क्या कहते हैं छात्र और एक्सपर्ट

JLNMCH के 90 फीसदी छात्र हिन्दी मीडियम के

बताया गया है कि जेएलएनएमसी में नामांकन लेने वाले 90 प्रतिशत छात्रों का बैकग्राउंड हिंदी मीडियम ही रहता है. यह भी कहा गया कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज के अधिकांश शिक्षकों की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें