पीरपैंती थानाक्षेत्र के एक गांव की नाबालिग गूंगी लड़की से पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग लड़की के परिजन अपनी मूक बाधिर लड़की को घर में छोड़ ठाड़ी पर्व में डूबते सूर्य को अर्घ देने गये थे. नाबालिक गूंगी लड़की को अकेले देख पड़ोस के एक 27 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया. रविवार की शाम करीब छह बजे जब पीड़ित लड़की की छोटी बहन व मां घर लौटी, तो फूस का टटिया टूटा देखा और घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया. पीड़ित लड़की की मां और छोटी बहन ने ग्रामीणों को बुला कर आरोपित युवक पकड़ मुखिया के हवाले कर दिया. आरोपित युवक कई बार भागने का प्रयास किया. लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों को युवक ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित लड़की की मां पीरपैंती थाना में लिखित शिकायत की. आवेदन में कहा कि मैं घर के दरवाजे का ताला बंद कर ठाड़ी पर्व को लेकर गये थे. लौटने पर घर के बाहर बांस का टटिया टूटा पाया. अंदर गयी, तो बेटी व युवक को नग्न देखा. मुझे देख आरोपित युवक मुक्के व फैट से हमला कर भागने का प्रयास किया. ग्रामीण की मदद से आरोपित को पकड़ लिया. मुखिया ने आरोपित युवक को पीरपैंती पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सह पुनि नीरज कुमार ने बताया कि पीरपैंती थाना में कांड दर्ज कर पीड़ित लड़की को भागलपुर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने रात में ही एफएसएल की टीम से घटना स्थल की जांच पड़ताल करा युवक को जेल भेज दिया है.
सड़क व रेल दुर्घटना में दो घायल, रेफर
कहलगांव थाना क्षेत्र में सड़क व रेल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. आम लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. सोमवार की अल सुबह ट्रेन से गिर कर घायल युवक नाथनगर मारवाड़ी पट्टी के अनिल शर्मा (35) को किसी ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर भेज दिया. आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन से गिरने की उन लोगों को सूचना नहीं है. यात्रियों ने पहुंचाया होगा. बाइक से गिर कर घायल सनहौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के युवराज कुमार 17 का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है