24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुत्व सेवा संघ के अध्यक्ष का मोबाइल झपट भागे अपराधी

हिंदुत्व सेवा संघ के अध्यक्ष का मोबाइल झपट भागे अपराधी

विगत 3 नवंबर को काली पूजा विसर्जन शोभा यात्रा देख कर पैदल खरमनचक के रास्ते जा रहे हिंदुत्व सेवा संघ के अध्यक्ष नीलमणि उर्फ सोनू सम्राट की मोबाइल बाइक सवार अपराधियों ने झपटमारी कर ली. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह अपने मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही खरमनचक के रास्ते गुजर रहे थे. तभी बिना नंबर प्लेट लगी बाइक से आये अपराधी ने उनका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये. उन्होंने मोबाइल का आखिरी लोकेशन तिलकामांझी स्थित विक्रमशिला कॉलोनी और बरहपुरा के बीच होने की बात का भी उल्लेख किया है. पार्षद और स्थानीय के बीच विवाद मामले में छह दिन बाद काउंटर केस दर्ज तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में दीवाली की रात यानी 31 अक्तूबर को कार पार्क करने को लेकर पार्षद और स्थानीय व्यक्ति के बीच विवाद हो गया था. उक्त घटना के छह दिन बाद मंगलवार को दोनों ही पक्षों की ओर से तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया गया. जिसमें एक पक्ष की ओर से वार्ड संख्या 30 के पार्षद अभिषेक आनंद और दूसरे पक्ष की ओर से मुक्ता चौधरी ने केस दर्ज कराया है. दोनों ही ओर से मामले में परिवार के लोगों के विरुद्ध विभिन्न तरह के आरोपों को लगाते हुए केस दर्ज कराया है. मामले को तिलकामांझी पुलिस ने आपसी विवाद का मामला बताया है. नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित दे रहा केस उठाने की धमकी, केस दर्ज सबौर में कुछ माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को केस उठाने की धमकी दे रहा है. इसी को लेकर विगत 4 नवंबर को आरोपित के परिवार के कुछ लोगों द्वारा उनपर और उनके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. इसको लेकर मामले में सबौर में पीड़िता की मां की ओर से मंगलवार को केस दर्ज कराया गया है. पुलिस पर हमला का वीडियो बनाने पर चाकूबाजी करने का आरोप जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले में विगत 2 नवंबर को हुए चाकूबाजी मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से केस दर्ज कराया गया है. मामले में दीपनगर निवासी बाजेश के द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त रात किशन नामक युवक उनके घर आकर उनके बेटे को घर से बाहर बुलाया और उस पर चाकू से हमला किया. पर किसी तरह वह बच गया. इसके बाद लोग जुट गये और वह भाग निकला. घटना के कारणों के बारे में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुलिस पर किये गये पत्थरबाजी का वीडियो उनके बेटे ने बनाया था. जिसमें किशन भी आरोपित था. इसी को लेकर वह उनके बेटे की हत्या करना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें