13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा व तोड़फोड़

राधा रानी सिन्हा रोड में शनिवार को एक निजी क्निनिक में बच्चे के जन्म के बाद प्रसूता की मौत पर नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और क्लिनिक में हंगामा किया.

राधा रानी सिन्हा रोड में शनिवार को एक निजी क्निनिक में बच्चे के जन्म के बाद प्रसूता की मौत पर नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और क्लिनिक में हंगामा किया.

इस दौरान तोड़फाेड़ की सूचना पर पुलिस आयी और मामले की जांच की. मृतका प्रियंका कुमारी जगदीशपुर के अंगारी निवासी संतोष कुमार की पत्नी थी. संतोष ने बताया कि मैंने पत्नी को शुक्रवार को क्लिनिक में भर्ती कराया था. कजरैली के एक डाॅक्टर ने मुझे यहां आने की सलाह दी थी. उसने बताया कि ऑपरेशन के बाद लड़का हुआ. ऑपरेशन के बाद पत्नी ठीक थी. शनिवार की सुबह पत्नी को दर्द होना शुरू हो गया. मैंने डाॅक्टर को बताया तो इंजेक्शन देने लगे. 12 बजे पत्नी की मौत होने पर डाॅक्टर के द्वारा एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया.

क्लिनिक की एक महिला के बच्चेदानी के ऑपरेशन में काट दी गयी थी दूसरी नस

इसी क्लिनिक में एक और मामला था. जिसमें बीमार महिला के परिजनों ने बताया कि बीते माह बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि सजौर के छोटी चांदपुर निवासी रंजीत गुप्ता की पत्नी प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि राधा रानी सिन्हा रोड के एक निजी नर्सिंग होम में बीते 17 अक्टूबर को बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाया था लेकिन 24 अक्टूबर तक उसकी हालत बिगड़ने पर डाॅक्टर के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. वहां जाने पर पता चला कि ऑपरेशन के दौरान प्रियंका का गलत नस काट दिया गया. उसके यूरीन के रास्ते से स्टूल आ रहा है, जबकि स्टूल के रास्ते से यूरीन आ रहा है. डाॅक्टर को जब इस गलती के बारे में बताया गया, तो बोले हम मदद करेंगे, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया. क्लिनिक प्रबंधन व डॉक्टर की ओर से कोई नहीं बाहर निकला. चर्चा यह भी है कि कॉल करने पर यहां ऑपरेशन के लिए डॉक्टर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें