Bihar News: भागलपुर में 20 एकड़ जमीन में राष्ट्रीय लेवल का स्टेडियम बनेगा. स्टेडियम में 15 खेलों की सुविधा होगी. इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है. यह भागलपुर प्रमंडल का इकलौता स्टेडियम होगा. जहां प्राय: हर तरह के आउटडोर और इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी. खिलाड़ी यहां अभ्यास कर सकेंगे. संबंधित खेलों की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे. देशभर के खिलाड़ियों का यहां जुटान होगा. राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण के लिए कम से कम 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. सरकारी जमीन नहीं मिलने पर निजी भूमि चिह्नित की जायेगी. जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने गोराडीह, सबौर, नाथनगर व जगदीशपुर के सीओ को दिया है.
पांच प्रखंडों के विद्यालयों में भी बनेगा स्टेडियम
खरीक, इस्माइलपुर, गोराडीह, रंगरा चौक व नारायणपुर प्रखंड के स्कूलों में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. जमीन की दिक्कत सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय रंगराचौक अंतर्गत स्वीकृत स्टेडियम निर्माण के लिए भौतिक निरीक्षण के क्रम में मानक से कम भूमि रहने के कारण अन्य स्थल का प्रस्ताव देने की मांग सीओ से की गयी है. नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर और खरीक प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय खरीक में सीओ से प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया है. जबकि इस्माइलपुर व गोराडीह प्रखंड के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए मानक के अनुरूप भूमि चयनित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया है, लेकिन अब तक उपयुक्त जमीन नहीं मिल पायी है.
राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ : खेल पदाधिकारी
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. इसमें फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, टेनिस, खो-खो, वालीबॉल, बॉक्सिंग, शूटिंग, मार्शल आर्ट, बैडमिंटन, स्वीमिंग, लॉन टेनिस, मार्शल आर्ट, भारोत्तोलन आदि आउटडोर व इनडोर खेलों के लिए सुविधा होगी. यहां खिलाड़ी को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर 15 से 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. जिले के कुछ प्रखंड में जमीन की तलाश की गयी है. जमीन अगर नहीं मिलती, तो निजी स्तर पर भी जमीन की खरीदारी की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के दौरान इन लोगों को नहीं देने होंगे ये दस्तावेज, CO ने दी जानकारी
सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था
राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बन जाने से बाहर के खिलाड़ी भी भागलपुर आयेंगे. बड़े लेवल की प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी. मैच देखने के लिए दर्शक भी स्टेडियम आयेंगे. ऐसे में परिवहन, खान-पान, होटल इंडस्ट्रीज, खेल सामग्री की दुकानों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
इस वीडियो को भी देखें: रिलस के चक्कर में गंगा में डूबा युवक