21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में नीतीश कुमार ने 1989 के दंगे का जिक्र करके कांग्रेस को घेरा, लालू परिवार पर भी साधा निशाना..

भागलपुर में नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. जानिए क्या बोले सीएम..

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में भागलपुर में भी वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा. लालू-राबड़ी सरकार के कार्यकाल की भी उन्होंने याद दिलाई जबकि भागलपुर दंगे का भी जिक्र किया. दंगे के आरोपितों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में जनता को उन्होंने बताया.

लालू परिवार पर साधा निशाना..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के निवर्तमान सांसद अजय मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए रंगरा प्रखंड के संत विनोबा उच्च विद्यालय पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व 15 वर्ष तक पति-पत्नी ने मिलकर राज किया था. उन लोगों के कार्यकाल में शाम होते ही लोग घर में कैद हो जाते थे. तब कहीं रोड नहीं था. न सड़क थी और ना ही शिक्षा और ना स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत सही थी. सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए कार्य किया है. कुछ लोग पत्नी,बेटा,बेटी को आगे बढ़ा रहें हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग गड़बड़ कर रहे थे इसलिए उन लोगों को हटा दिया.

अपनी सरकार के कामों को गिनाया..

नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में हमने कार्य किया. छात्राओं को पोशाक तथा स्कूल जाने के लिए साइकिल दिया गया. उसके बाद सड़कों का निर्माण किया. बताया कि महिलाओं को स्नातक पास करने पर सरकार की ओर से 50 हजार रुपए दिए जाते हैं. पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. शिक्षक व पुलिस की नौकरी में भी आरक्षण दिया गया. स्वंय सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए विश्व बैंक से कर्ज लिया. इसको विस्तार करके इसका नाम जीविका किया गया. सीएम ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में भी इसे लागू किया जायेगा. इससे महिलाओं का जीवन स्तर काफी ऊपर हुआ है.

भागलपुर दंगे का जिक्र करके कांग्रेस को घेरा

नीतीश कुमार ने सड़क को लेकर किए कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि गली-गली रोड बनाया गया.बताया कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 11हजार लोगों का इलाज किया जाता है. सीएम ने अपने संबोधन में भागलपुर दंगे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर का दंगा आप सभी को याद होगा. 1989 में दंगा हुआ था. उसमें अल्पसंख्यकों की क्या हालत हुई थी. दंगा की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाई गई. प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपए महीना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मदरसों को सरकारी किया गया. कब्रिस्तान की घेराबंदी भी की. सीएम ने कहा कि अब एक लाख कब्रिस्तान की और घेराबंदी की जायेगी. साथ ही 60वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा.

जदयू प्रत्याशी के लिए वोट की अपील

नीतीश कुमार ने कहा कि दस लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. पांच लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को वोट ना देकर जदयू के अजय मंडल को वोट देने की अपील सीएम ने की. उन्होंने कहा कि जदयू के अजय मंडल को वोट देकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं.नरेंद्र मोदी चार सौ सीट से अधिक सीट जीतकर प्रधानमंत्री बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें