समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वरीय उप समाहर्ता, जिला विकास शाखा, भागलपुर ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र लिखा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजलि सिन्हा ने चार नवंबर को पत्र लिखकर समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही थी. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा निर्देश मिलने के बाद अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. पंचायत समिति की मासिक बैठक में इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रगतिशील किसानों को जागरूक करने, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित करने, पशु चिकित्सालय में पशुपालकों को जागरूक कराने का अनुरोध किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है