पीरपैंती थानाक्षेत्र के पीरपैंती बाजार स्थित काली मंदिर के पास पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर स्थानीय निवासी मो तौफीफ खां उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर उसके पास से 350 मिली की तीन अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है.
अलग-अलग घटनाओं में दो बाइक सवार घायल
पीरपैंती स्टेशन से थाना जानेवाली सड़क पर बाइक से गिरकर बड़ी कुदरजन्ना निवासी रोहित मंडल घायल हो गया. आसपास के लोगों ने डायल 112 टीम को इसकी सूचना देने के बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. इधर एनएच-133 पर पसाहिचक मोड़ के पास बाइक से गिरकर गोराडीह निवासी त्रिदेव पोद्दार घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी भागलपुर रेफर कर दिया. एक वारंटी गिरफ्तारपीरपैंती पुलिस ने बद्धूचक निवासी सुशील उर्फ सोनू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शुसील उर्फ सोनू पर खनन विभाग द्वारा पूर्व में मामला दर्ज कराया गया था. और न्यायालय से वारंट निर्गत था.घर में घुस मारपीट कर जख्मी करने का आरोप
भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की एक विधवा ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर रिश्ते में भैंसूर कैलाश साह व उसके पुत्र उत्तम कुमार, श्रीराम कुमार व अन्य पर रविवार की रात घर में गलत नीयत से घुस कर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट में सुनीता देवी, प्रशांत कुमार व सुशांत कुमार जख्मी हो गये. सभी ने अपना इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया. चिकित्सक ने जख्मी सुशांत का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. प्रशांत ने बताया कि आरोपित जमीन विवाद को लेकर अक्सर मारपीट करता है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है