प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, एकचारी, कहलगांव, पीरपैंती, शिवनारायणपुर व सबौर रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को समर्पित किया. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मंच, पंडाल व एलइडी स्क्रीन लगाये गये थे. कार्यक्रम में डीआरएम शिव गोपाल प्रसाद शामिल हुए.
सीडीओ, स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, सीमएआइ फूल कुमार के साथ व्यवस्था को देख रहे थे. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडे, विनोद सिन्हा, रेल सलाहकार समिति के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला सहित बड़ी संख्या में भाजपा के सदस्य व रेल कर्मी थे.
एक स्टेशन, एक उत्पाद स्टॉल का किया गया उद्घाटन
एडीआरएम शिव गोपाल प्रसाद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा डिवीजन के 28 रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने मालदा स्टेशन पर डिविजन के पहले जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया.