10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरियप की टीम विजेता

कहलगांव प्रखंड के ओरियप खेल मैदान पर रविवार को एक दिवसीय शॉर्ट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. कुल आठ टीमों में ने हिस्सा लिया.

कहलगांव प्रखंड के ओरियप खेल मैदान पर रविवार को एक दिवसीय शॉर्ट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. कुल आठ टीमों में ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच भवानीपुर और ओरियप की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर भवानीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 32 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओरियप की टीम सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के मुकेश को दिया गया, जिन्होंने 17 रनों का अहम योगदान दिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भवानीपुर की टीम के अमित को दिया गया.उद्घोषक संजीत पाठक, निर्णायक मौसम और रवि थे. विजेता और उप विजेता टीम को शिक्षक वाईके शर्मा ने पुरस्कृत किया.

लापता युवक पहुंचा थाना, ससुराल वालों पर था केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव के कंपनी यादव के लापता पुत्र दिवाकर कुमार यादव सुलतानगंज थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. 14 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता हो गया था. युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत लापता करने का आरोप लगा थाना में केस दर्ज कराया था. पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी. रविवार को लापता युवक स्वयं सुलतानगंज थाना पहुंच पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष ने युवक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे युवक के माता, पिता,भाई व पत्नी थाना पहुंची. युवक से मुलाकात कर हालचाल जाना. पुलिस युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. लापता युवक के पिता ने 14 अक्तूबर को थाना में आवेदन देकर पुत्र की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी थी. परिजनों ने आवेदन में बताया था कि चार माह पूर्व ससुराल वालों के साथ कमाने कोलकाता गया था, वहां से लापता हो गया है. थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि गुजरात में साला और साढ़ू बंधक बना कर रखा था. किसी तरह से जान बचा कर वहां से भागे हैं. सुलतानगंज थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि गंभीरता से हर बिंदु पर छानबीन कर सोमवार को कोर्ट में बयान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें