पैक्स चुनाव की सन्हौला में सरगर्मी तेज हो गयी है. पैक्स के संबंधित उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के दिन-रात एक कर रहे है. 26 नवंबर को मतदान होगा. प्रखंड स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल छह पैक्स में कमेटी का चुनाव होना है. कुल 19 मतदान केंद्र बनाया गया है. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कमालपुर श्रीचक, धुआवे और श्रीमतपुर पैक्स में दो-दो उम्मीदवार, बंशीपुर बेला, तेलोंधा और महेशपुर फरीदमपुर पैक्स में चार-चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. कमालपुर श्रीचक पैक्स में दो मतदान केंद्र पर 950, धुआवे पैक्स में तीन मतदान केंद्र पर 2039, बंशीपुर बेला पैक्स में चार बूथ पर 2470 महेशपुर, फरीदमपुर पैक्स में पांच बूथ पर 2930, तेलौंधा पैक्स में दो बूथ पर 1085 और श्रीमतपुर पैक्स में तीन बूथ पर 1585 मतदाता मतदान करेंगे. अमडीहा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए मो मोइनुद्दीन और सकरामा पैक्स के लिए अनिरुद्ध मंडल निर्वाचित हो चुके हैं. मतदान की समाप्ति के बाद प्रखंड परिसर में मतगणना होगी.
कन्या भ्रूण हत्या पर अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम
कहलगांव अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में प्रभारी न्यायाधीश सह अध्यक्ष तस्लीम कौशर के निर्देशन में अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कन्या भ्रूण हत्या पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सह स्थानीय बार के सचिव कृष्ण देव सिंह और पारा लीगल वालंटियर सत्या सुमन ने उपस्थित लोगों को लिंगानुपात में गिरावट और कन्या भ्रूण हत्या विषय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक लाइसेंस एक क्लीनिकल प्रतिष्ठान (अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर या एकल डॉक्टर क्लिनिक) का पंजीकरण है, जो अल्ट्रासोनोग्राफी का उपयोग करते हैं, लेकिन वर्तमान में कन्या लिंग की जानकारी के लिए इसका दुरुपयोग बढ़ता ही जा रहा है. मौके पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रभार में डॉ पवन कुमार गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक गोविंद कुमार उपाध्याय, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार व अस्पताल कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है