दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. जनप्रतिनिधियों ने शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने के लिए आवश्यक सुझाव दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था पर ध्यान रखना आवश्यक है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह त्योहार मनाया जायेगा. असामाजिक तत्वाें पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. पुलिस को संवेदशील स्थलों पर गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्णत: रोक रहेगी. पंडाल में श्रद्धालुओं के आने-जाने का अगल रास्ता होना चाहिए. प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समय पर करवाया जायेगा. बाढ़ के समय में सभी जगह अधिक पानी हैं. विसर्जन स्थल पर गोताखोर की तैनाती की जायेगी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ मौजूद थे.
दुर्गा पूजा की तैयारी तेज, पंडाल को दिया जा रहा अंतिम रूप
शारदीय नवरात्र कल गुरुवार से शुरू होगा. तैयारी जोर-शोर से शुरू की जा रही है. सभी दुर्गा मंदिरों में पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बड़ी दुर्गा मंदिर सुलतानगंज में राजस्थानी झरोखे मंदिर के तर्ज पर फाइबर पंडाल का निर्माण हो रहा है. मंदिर कमेटी के सदस्य सन्नी चौधरी ने बताया कि सभी दुर्गा मंदिर के सदस्यों की बैठक बुधवार को बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी है. बैठक में पूजा व विसर्जन को लेकर शहर के सभी दुर्गा मंदिर के पदाधिकारियों और सदस्य के बीच चर्चा होगी. बैठक में दुर्गा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य को आमंत्रित किया गया है. सुलतानगंज में कल से दुर्गा सप्तशती का अखंड़ संपुट पाठ गूंजेगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है. अखंड दुर्गा सप्तशती के संपुट पाठ की तैयारी कर ली गयी है. 25 ध्वनि-विस्ताक यंत्र नगर में लगाये गये हैं. पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है