25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल फ्रॉड के शिकार हो रहे लोग

टीएनबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले सोमवार को साइबर सिक्यूरिटी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.

टीएनबी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले सोमवार को साइबर सिक्यूरिटी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि आये दिन लोग डिजिटल फ्रॉड के शिकार होते जा रहे हैं. इससे सचेत रहने व आसपास भी जागरूकता फैलाने की सलाह दी. मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार तिवारी ने साइबर फ्रॉड व विभिन्न प्रकार के साइबर-धमकी के बारे में विस्तार से बताया. इस समस्या से निबटने के कानूनी उपाय की जानकारी दी. वहीं,आशीष कुमार गुप्ता ने भारत सरकार के विभिन्न जागरूकता अभियान की जानकारी दी. वाराणसी से आये साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आकाश कुमार ने विद्यार्थियों को हैकिंग, साइबर फ्रॉड के विभिन्न स्वरूपों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट होने का मतलब है कि आप सजग होकर नई-नई टेक्नोलॉजी को सीखें. कभी किसी भी तरह के स्कैम का शिकार हो, तो छिपाने के बजाय अपने आसपास के लोगों से मदद जरूर ले. संचालन डॉ श्वेता पाठक ने किया. मौके पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ रवि शंकर चौधरी, अरविंद कुमार, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ खलिक, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ चंदन कुमार, डॉ अजीत कुमार, राधिका, माधव, विष्णु, मोहन, आनंद, नावेद, सौम्या आदि मौजूद थे.——————— एसएम कॉलेज छात्र राजद की अध्यक्ष बनी सीमा कुमारी छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने एसएम कॉलेज की छात्रा सीमा कुमारी को छात्र राजद का कॉलेज अध्यक्षा मनोनीत किया है. छात्र नेता ने कहा कि सीमा के नेतृत्व में कॉलेज के विभिन्न प्रकार की समस्या चाहे छात्र- शिक्षक, आधारभूत संरचना व पठन-पाठन की समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. मौके पर आशीष राय, प्रिंस यादव, प्रभाकर कुमार, प्राची, खुशी, लक्ष्मी, रूबी कुमारी, मौसम, श्रेया , अंजलि, काजल, रश्मि कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें