प्रतिनिधि, सुलतानगंज उप विकास आयुक्त भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सुलतानगंज का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यालय की सफाई पर ध्यान देने की बात कही. डीडीसी ने पदाधिकारियों को पंचायतों का आवंटन करते हुए विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और 15वीं वित्त आयोग के तहत पंचायत समिति/ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में संधारित पंजियों का अवलोकन किया. योजना पंजी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह पंजी, सामाजिक सुरक्षा पंजी, रोकड़ बही सहित अन्य पंजियों को संधारित करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया व प्राप्त आवेदनों को देखा. उन्होंने निर्देश दिया कि आरटीपीएस पर प्राप्त सभी आवेदनों का समय पर निस्तारण करें. सतत समीक्षा भी की जाए. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी से कहा कि सरकारी कार्यों के निष्पादन में कोई कोताही न बरतें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समय पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले, इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया. छठी वित्त आयोग, 15वीं वित्त आयोग से खर्च धनराशि का ब्योरा की जांच व किन-किन योजनाओं का काम पूरा हुआ है, इसकी रिपोर्ट ली. पैक्स चुनाव, धान खरीद, बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी ली. मौके पर निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला समन्वयक (जल एवं स्वच्छता समिति), कार्यपालक अभियंता (मनरेगा, भागलपुर), बीडीओ, सीओ, एमओ, बीइओ सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. डीडीसी गठित 20 सदस्यीय टीम ने पंचायत में चल रही सभी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. जांच पदाधिकारी जांच प्रतिवेदन डीडीसी को सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है