रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में प्रभारी चिकित्सा डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, बीसीएम माला कुमारी एवं सभी आशा की उपस्थिति में आशा दिवस पर बैठक की गयी. बैठक में स्पष्ट रूप से सभी आशा को निर्देशित करते हुए बताया गया कि एक अप्रैल 2024 से 15 अक्तूबर 2024 तक जो भी कार्य डिलीवरी, एएनसी जांच, एचआरपी, एचबीएनसी, टीवी के संदिग्ध रोगी एवं घर परिभ्रमण का कार्य अपने-अपने क्षेत्र में जो आशा द्वारा किया गया है, उन सभी का समेकित रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर कार्यालय में उपलब्ध करायें एवं परिवार नियोजन के अस्थायी तरीके में वितरण होने वाले सामग्री का प्रशिक्षण भी सभी आशा को दिया गया, ताकि क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान आशा द्वारा भी इच्छुक लागू के बीच सामग्री का वितरण किया जायेगा. सामग्री वितरण के लिए डिमांड एवं वितरण के रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया की विभाग द्वारा आशा को लगातार प्रशिक्षित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए दक्ष बनाया जा रहा है. जिसका लाभ क्षेत्र के आम लोगों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है