PM Internship Scheme: युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के मकसद से शुरुआत की गयी पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए 12 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. किसी युवक को इंटर्नशिप की तलाश है तो यह बढ़िया मौका साबित हो सकता है. वह आवेदन कर सकता है. हालांकि, फिलहाल कंपनियां पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रही हैं.
इंटर्नशिप के लिए पांच हजार रुपये मिलेगा मासिक भत्ता
भागलपुर जिला प्रशासन की मानें, तो इस स्कीम के लिए सेलेक्ट होने वाले हर इंटर्न को 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से एक साल बाद एकमुश्त छह हजार रुपये अलग से भी दिए जायेंगे. इस 5000 रुपये के मासिक भत्ते में 10 फीसदी यानी 500 रुपये कंपनियां अपने सीएसआर फंड से देंगी. साथ ही 4500 रुपये सरकार की तरफ से दिए जायेंगे.
अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष निर्धारित
आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गयी है. आवेदक फुल टाइम शिक्षा या सर्विस में नहीं होने चाहिए. आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य (पति-पत्नी या माता-पिता) सरकारी नौकरी में ना हो और परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चहिए. जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास कर लिया है, जिनके पास आईटीआई से प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या जिनके पास बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा आदि डिग्री है साथ ही जो फुल टाइम सर्विस में न हो और जो दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन भी कर रहे हैं वह पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : गया-इमामगंज-डाल्टनगंज नई रेल लाइन पर जल्द शुरू होगा काम, जीतन राम मांझी ने की कई बड़ी घोषणाएं
एक साल की ट्रेनिंग, फिर नौकरी
इस योजना के तहत एक साल की ट्रेनिंग के बाद टॉप 500 कंपनियों में अपनी सेवा दे सकते हैं, जिसके लिए आवेदन प्रारंभ हो गया है. इसके लिए योग्य युवा 12 अक्टूबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.