13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से अपहृता बिहपुर पुलिस को मिली

पुलिस को अपहृता बिहपुर में मिल गयी. अपहृता की मां ने 17 जून को आवेदन दिया कि नाबालिग पुत्री 16 जून को करीब एक बजे दोपहर नहाने के बहाने घर से निकल कर चली गयी, जो घर लौटकर वापस नहीं आयी.

पुलिस को अपहृता बिहपुर में मिल गयी. अपहृता की मां ने 17 जून को आवेदन दिया कि नाबालिग पुत्री 16 जून को करीब एक बजे दोपहर नहाने के बहाने घर से निकल कर चली गयी, जो घर लौटकर वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बिहपुर अरसंडीह का प्रवीण कुमार पिता कैलाश यादव पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है. बिहपुर थाना में कांड दर्ज कराया. मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान पर 28 अक्टूबर को अपहृता मिल गयी. चिकित्सीय जांच व बयान के पश्चात विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

विस चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

रामेश्वरम् रेस्ट हाउस परिसर में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता व मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार ने किया. मुख्य अतिथि विस संगठन प्रभारी अमरेंद्र चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड प्रभारी ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को विस चुनाव के लिए तैयार रहना है. एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. गांव-गांव, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बतायें. बैठक में महादेव यादव, महेश दास, रजनीकांत सिंह, पवन केसान, विनय सिंह, प्रेम प्रभा सिन्हा, एसके प्रोग्रामर, नेपाली मंडल, मनोज कुमार भारती, अनिल मंडल, अनिल दास, अरविंद मंडल, अजय कुमार सिंह, रानी झा, रुबी देवी सहित पंचायत अध्यक्ष व जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

ब्लाक रोड स्थित उज्जीवन बैंक के निकट से बोलेरो चोरी

ब्लाक रोड स्थित उज्जीवन बैंक के निकट से एक बोलेरो अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया. बोलेरो चोरी होने की जानकारी सुबह में हुई. बोलेरो सरोज यादव की है. बोलेरो चोरी की सूचना थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस बोलेरो की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. कहलगांव में बाइक के बाद अब चार पहिया वाहन की भी चोरी होने लगी है. बाइक एवं अन्य वाहन की हो रही चोरी को लेकर वाहन मालिकों, चालकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें