Bihar News: मधेपुरा जिले में न्यायालय के आदेश पर कब्र से निकाली गयी एक लड़की की लाश का पोस्टमार्टम शनिवार को मेडिकल कॉलेज के नौलखा परिसर में किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि युवती की मृत्यु कैसे हुई. पिछले माह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अपने चाचा के साथ परीक्षा देने जा रही युवती को कुछ लोग छेड़ते दिखे थे. वहीं वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी.
छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद युवती की मौत
युवती की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में शव का दफन कर दिया था. लेकिन जब युवती के करीबी लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. परिजनों से बयान लिए गए तो मामला और संदेह से भरा लगा. बयान में बदलाव लगातार मिल रहे थे. वहीं इस मामले में छेड़खानी के दोषी पाये गये लोगों को पुलिस ने घटना संज्ञान में आते ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि युवती की मौत कैसे हो गयी, यह रहस्य बरकार था.
ALSO READ: बिहार की 150 सीटों पर है शरद पवार की नजर, दो दशक बाद अब आ रहे सीमांचल, I-N-D-I-A पर लेंगे अहम फैसला
कब्र से निकाली गयी लाश, पोस्टमॉर्टम कराया गया
इस बीच पुलिस ने न्यायालय से आदेश लेकर शुक्रवार की सुबह कब्रिस्तान जाकर युवती के शव को कब्र से निकाला. पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात रहे शंकरपुर सीओ के सामने ही हुई थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया.
अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
बता दें कि 25 जनवरी को बनाया गया वीडियो वायरल हुआ था और 26 जनवरी को युवती की मौत हो गयी थी. 31 जनवरी को शव कब्र से बाहर निकाला गया. शव के साथ पुलिस एक फरवरी की शाम को भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गयी थी. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से युवती की मौत का राज खुलेगा.